×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कानूनी गलती पर ही हाईकोर्ट निचली अदालत की कार्यवाही में कर सकता है हस्तक्षेप

aman
By aman
Published on: 14 Sept 2017 3:34 AM IST
कानूनी गलती पर ही हाईकोर्ट निचली अदालत की कार्यवाही में कर सकता है हस्तक्षेप
X
10832 सहायक अध्यापक भर्ती को चुनौती, सुनवाई 29 मार्च को

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, कि अनुच्छेद-227 के अंतर्गत हाईकोर्ट को कानून की अनदेखी कर चलाई जा रही अधीनस्थ न्यायालय की कार्यवाही पर ही हस्तक्षेप करने का अधिकार है। केवल गलतियों को दुरुस्त करने के लिए कोर्ट अपनी सुपरवाइजरी शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि 'अनुच्छेद 227 के तहत न्याय की आधारशिला प्रदूषण मुक्त रखने के लिए और न्याय के रथ अनवरत चालू रखने के लिए हस्तक्षेप करने का अधिकार है, ताकि अधीनस्थ न्यायालय व अधिकरण की कार्यवाही पर लोगों का विश्वास कायम रहे।' कोर्ट ने आगे कहा, कि तथ्यात्मक निष्कर्षों पर हाईकोर्ट को आमतौर पर हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें ...HC की शुगर मिल को चेतावनी, गन्ना किसानों का बकाया नहीं चुकाया तो…

ये है मामला

यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी ने वाराणसी के अरुण कुमार गुप्ता की याचिका को खारिज करते हुए दिया है। याची के वरिष्ठ अधिवक्ता एमडी. सिंह शेखर का कहना था कि याची ने वाराणसी के भेलूपुर वार्ड के मोहल्ला सराय नंदन में मकान संख्या बी 35/42ं में किराएदार था। उसने मकान मालिक से विक्रय करार किया है। लेकिन संतोष कुमार व अन्य ने वही मकान खरीद लिया और बेदखली का मुकदमा कायम किया। अधीनस्थ न्यायालय ने याची की बेदखली का आदेश दिया है, जिसे चुनौती दी गई थी।

ये भी पढ़ें ...हाईकोर्ट ने कहा- अर्द्धकुम्भ मेला के कार्याें की वह खुद करेगा मॉनिटरिंग



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story