×

जानिए क्यों HC ने अखिलेश यादव के होटल निर्माण पर लगाई रोक, पढ़ें ये रिपोर्ट

Aditya Mishra
Published on: 18 Aug 2018 2:34 PM IST
जानिए क्यों HC ने अखिलेश यादव के होटल निर्माण पर लगाई रोक, पढ़ें ये रिपोर्ट
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का होटल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है। लखनऊ के हजरतगंज में बनने वाले इस होटल को लेकर एक जनहित याचिका पर शनिवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने होटल के निर्माण पर रोक लगा दी है। वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लेने का आश्वासन देते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्‍ता शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया है। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, जनेश्वर मिश्र समेत कुल 13 लोगों को पार्टी बनाया गया है

याचिकाकर्ता ने 17 अगस्‍त को दायर की थी याचिका

बता दें कि याचिकाकर्ता अधिवक्‍ता शिशिर चतुर्वेदी ने यह याचिका 17 अगस्‍त 2018 को दाखिल की थी, जिस पर आज सुनाई होनी है इस याचिका में कहा गया है कि होटल केा हाई सिक्‍योरिटी जोन में बनाया जा रहा हैअधिवक्‍ता ने आरोप लगाया है कि उसके ऊपर पीआईएल वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ओर डिंपल यादव ने होटल के नक्‍शे को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण में आवेदन किया है

विक्रमादित्य मार्ग पर बनना था होटल

अखिलेश यादव और डिम्पल यादव के नाम पर 1 ए विक्रमादित्य मार्ग पर 2005 में 39 लाख रूपए में जमीन खरीदी थी अब इसकी कीमत करोड़ों में पहुंच चुकी है अखिलेश और डिंपल दोनों मिलकर इस जमीन पर होटल बनाना चाहते हैं जिसका नक्शा पास कराने के लिए एलडीए से परमिशन मांगी थीअब यह फाइल एलडीए के टाउन प्लानर के पास है. हालांकि यह होटल वीआइपी एरिया में बनना है और पीछे ही सीएम आवास है इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह होटल सिर्फ दो मंजिला ही बन सकता है

ये भी पढ़ें...बंगला छिना तो इस जगह आलीशान होटल खोल रहे अखिलेश यादव, मांगी परमीशन

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story