TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अवैध खनन की CBI जांच पर फैसला सुरक्षित, 5 सितंबर को आदेश संभव

By
Published on: 24 Aug 2016 9:30 PM IST
अवैध खनन की CBI जांच पर फैसला सुरक्षित, 5 सितंबर को आदेश संभव
X

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में खनन माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत से जारी अवैध खनन की सीबीआई से जांच आदेश को वापस लेने की राज्य सरकार की अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। 5 सितंबर को फैसला आ सकता है। यह आदेश चीफ जस्टिस डीबी­ भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने अमर सिंह और कई अन्य की याचिकाओें पर सीबीआई जांच के खिलाफ दाखिल राज्य सरकार की अर्जी पर दिया है।

सरकार का पक्ष

महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह ने प्रदेश में अवैध खनन की सीबीआई जांच को गलत करार देते हुए रद्द करने की मांग की है और कहा कि कोर्ट ने बिना सरकार का पक्ष सुने और बिना ठोस तथ्यात्मक साक्ष्य के सीबीआई जांच का आदेश दिया है। वह विधि सिद्धान्तों के विपरीत है। ऐसे आदेश से संघीय शासन व्यवस्था प्रभावित होती है।

यदि सरकारी तंत्र कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्यवाही करने में विफल रहता है और तथ्य ऐसे होते जिसकी निष्पक्ष बाहरी एजेंसी से जांच कराना जरूरी होता तो ही कोर्ट ऐसा आदेश दे सकती है। महाधिवक्ता ने कहा कि नर नारायण मिश्र केस के तहत 31 मई 12 के पहले से लंबित लीज या नवीनीकरण की अर्जियां निरस्त की गई थी, लेकिन कई अन्य याचिकाओं पर कोर्ट ने सरकार को लीज देने या खनन की अनुमति देने का आदेश दिया था।

कानूनी स्थिति स्पष्ट न होने के कारण सरकार ने कदम उठाए। यदि आदेश की अवहेलना हो रही थी तो अवमानना याचिका दाखिल की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को याचिका में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है, जहां भी अवैध खनन की शिकायत मिली राज्य सरकार ने कार्यवाही की।



\

Next Story