×

HC ने सरकार से पूछा- अप्वाइंट हुए 8 सूचना आयुक्तों में क्या थी खासियत?

Admin
Published on: 24 Feb 2016 7:12 PM IST
HC ने सरकार से पूछा- अप्वाइंट हुए 8 सूचना आयुक्तों में क्या थी खासियत?
X

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार से बुधवार को पूछा कि अप्वाइंट हुए आठ सूचना आयुक्तों में ऐसी क्या खासियत थी? न्यायमूर्ति एपी शाही और न्यायमूर्ति एआर मसूदी की बेंच ने कहा कि सरकार चार अप्रैल को हलफनामा दायर कर अपना जवाब दाखिल करें।

बेंच ने नियुक्ति की प्रक्रिया पर भी आश्चर्य जताया और कहा कि दिन में 11 बजे चयन प्रक्रिया शुरू हुई और एक ही दिन में खत्म हो गई। बेंच ने कहा कि सूचना आयुक्तों के लिए 644 आवेदन आए थे, लेकिन यूपी सरकार इन आइ में ही कुछ खास खूबी नजर आई।



Admin

Admin

Next Story