×

बकरीद पर शहर में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, खुले स्थान पर नहीं होगी कुर्बानी

By
Published on: 1 Sept 2017 10:08 AM IST
बकरीद पर शहर में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, खुले स्थान पर नहीं होगी कुर्बानी
X
बकरीद पर शहर में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, खुले स्थान पर नहीं होगी कुर्बानी

मेरठ: बकरीद पर शहर में पुलिस अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। शहर में पीएसी, आईटीबीपी और आरएएफ तैनात रहेगी। शहर को चार जोन और दस जोन में बांटा गया है। सुरक्षा व्यवस्था में मजिस्ट्रेट के साथ सीओ और थाना प्रभारी तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू मुक्त बकरीद मनाने के लिए रहें तैयार, जानें कैसे

ये रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

-एसपी सिटी मान सिंह चौहान के अनुसार शहर में आरएएफ और पीएसी तैनात रहेगी।

-एक कंपनी आईटीबीपी, दो कंपनी पीएसी और आरएएफ की तैनाती रहेगी।

-शहर में संवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री और पीएससी तैनात रहेगी।

-साथ बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, फायर बिग्रेड रहेगी।

यह भी पढ़ें : फरंगी महली की अपील: बकरीद पर 10 फीसदी कम खर्च कर करें बाढ़ पीड़ितों की मदद

क्या है एसपी सिटी का कहना

-वहीं एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थान या खुले में पशु की कुर्बानी नहीं दें।

-कुर्बानी से पहले एक मौहल्ले से दूसरे मौहल्ले तक उंट घुमाने पर रोक होगी।

-सावर्जनिक स्थान या खुले में कुर्बानी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मुसलमानों ने बकरीद पर सुरक्षा देने की सरकार से लगाईं गुहार



Next Story