×

PM मोदी की सुरक्षाः तैनात हैं ये जवान, यहां परिंदा भी नहीं मार सकता पर

Newstrack
Published on: 22 July 2016 9:45 AM IST
PM मोदी की सुरक्षाः तैनात हैं ये जवान, यहां परिंदा भी नहीं मार सकता पर
X

लखनऊ: पीएम मोदी के शुक्रवार को गोरखपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीजीपी कार्यालय से स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल आज गोरखपुर में है। डीजीपी ऑ‍फिस से मोदी की सुरक्षा के लिए एडीजी सुरक्षा, आईजी एलओ हरीराम शर्मा को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें... आज गोरखपुर में PM मोदी, एम्स-खाद कारखाने का करेंगे शिलान्यास

police

- डीजीपी मुख्यालय से 4 डीआईजी, 8 एसपी, 12 एएसपी गोरखपुर के लिए भेज दिए गए हैं।

-पैरामिलिट्री में 8 कंपनी पीएसी, 20 कंपनी सीपीएमएफ लगाई गईं हैं।

-इस सुरक्षा के लिए आईजी गोरखपुर नोडल अफसर होंगे, एडीजी सुरक्षा और आईजी एलओ गोरखपुर कैंप में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

-पीएम मोदी शुक्रवार को यूपी के गोरखपुर में 'एम्स' का शिलान्यास करेंगे साथ ही करीब तीन दशकों से बंद पड़े खाद कारखानों को फिर से शुरू करेंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story