×

यूपी: तेज धूप निकलने से तापमान में हुआ इजाफा

Manali Rastogi
Published on: 16 Aug 2018 9:38 AM IST
यूपी: तेज धूप निकलने से तापमान में हुआ इजाफा
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं राज्य के अन्य हिस्सों में बीते 24 घंटों से रुक-रुककर हो रही बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप निकलेगी लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: अटल जी की हालत बेहद नाजुक, उनके आ जाने से कितनी बदल गई देश की राजनीति

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, गुरुवार को दिन में धूप और आंशिक बदली का मिला जुला असर देखने को मिलेगा। तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। पूर्वाचल सहित कई जिलों में सामान्य से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

लखनऊ के अतिरिक्त गुरुवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 23 डिग्री, गोरखपुर का 20 डिग्री और झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story