×

लिफ्ट लेकर हाईवे पर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, महिला समेत 3 गिरफ्तार

Gagan D Mishra
Published on: 12 Nov 2017 1:55 AM IST
लिफ्ट लेकर हाईवे पर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, महिला समेत 3 गिरफ्तार
X

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये की हुई लूट का खुलासा करते हुए महिला व सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

हापुड़ एएसपी राममोहन सिंह ने शनिवार को बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को हाईवे पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद हाईवे पर लिफ्ट लेकर लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह बोलेरो गाड़ी, एक ट्रेलर, दो तमंचे,1,400 रुपये की नकदी, चार कारतूस बरामद किए हैं।

एएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में एक महिला भी है, जिसकी मदद से बदमाश लूट को अंजाम देते थे। बदमाशों की पहचान इटावा निवासी आशु, औरैया निवासी दीपक और महिला संध्या के रूप में हुई है।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story