×

हाई-वे लूट: अन्तरराज्यीय गैंग के सात शातिर लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

बदमाशो द्वारा यह भी बताया गया कि सामान लेकर जा रहे ट्रकों की जानकारी करके उनको रास्ते में असलहे के बल पर रोककर दूसरा ट्रक लगाकर,पूरा सामान उसमें भरकर लूटकर ले जाते थे।

राम केवी
Published on: 18 May 2020 11:23 AM IST
हाई-वे लूट: अन्तरराज्यीय गैंग के सात शातिर लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार
X

मेरठ: थाना सरूरपुर जनपद मेरठ क्षेत्र अन्तर्गत समय करीब तड़के पौने पांच बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्तरराज्यीय वाहन लुटेरे गैंग के सात शातिर सदस्य मरगूब उर्फ भूरा, अफजाल उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान, अरशद उर्फ अनस, शहबान, शहजाद, तस्लीम उर्फ काला, जियाउल उर्फ माना को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह मय खोखा एवं जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा 16/17 अप्रैल 2020 को थाना क्षेत्र में एल्यूमीनियम स्क्रेप लूट की घटना से सम्बंधित माल, घटना में प्रयुक्त ट्रक 12टायरा, एल्यूमीनियम स्क्रेप कीमत करीब 15 लाख, चालक से लूटा गया मोबाइल फोन, नाजायज चाकू बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 24/25 अप्रैल 2020 को जनपद बागपत के थाना क्षेत्र दोघट अन्तर्गत परचून के सामान कीमती 7 लाख रूपए की लूट करना भी कबूल किया गया। अभियुक्तों विरूद्ध जनपद बिजनौर,बागपत,मेरठ के भिन्न भिन्न थानों पर डकैती,लूट,गैंगस्टर आदि संगीन धारा में डेढ दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं।

पूछताछ पर हरियाणा,दिल्ली,उत्तराखंड राज्य में भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देना भी बताया गया है।जिनकी जांच की जा रही है। बदमाशो द्वारा यह भी बताया गया कि सामान लेकर जा रहे ट्रकों की जानकारी करके उनको रास्ते में असलहे के बल पर रोककर दूसरा ट्रक लगाकर,पूरा सामान उसमें भरकर लूटकर ले जाते थे।



राम केवी

राम केवी

Next Story