×

उच्च शिक्षा के दो अध्यादेशों को राजभवन से मंजूरी, आजम करते रहे हैं रोकने की शिकायत

zafar
Published on: 7 Aug 2016 9:36 AM GMT
उच्च शिक्षा के दो अध्यादेशों को राजभवन से मंजूरी, आजम करते रहे हैं रोकने की शिकायत
X

लखनऊ: राजभवन ने यूपी कैबिनेट के उच्च शिक्षा से जुड़े दो अध्यादेशों के प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी दे दी है। बताते चलें कि नगर विकास से जुड़े अध्यादेश के राजभवन में लंबित रहने पर कैबिनेट मंत्री आजम खां की बयानबाजी चर्चा में रही है। आजम खान ने विधानसभा के बीते सत्र में भी इन अध्यादेशों के राजभवन में लंबित रहने की बात उठाई थी।

-यूपी राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल राम नाईक ने बेनेट विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा उप्र अध्यादेश, 2016 और आईआईएमटी विवि, मेरठ, उप्र अध्यादेश, 2016 को जारी कर दिया है।

-चूंकि ये दोनों अध्यादेश उच्च शिक्षा से जुड़े हैं और मौजूदा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, इसलिए जरूरत को देखते हुए राज्यपाल ने कैबिनेट के प्रस्ताव के विधिक परीक्षण के बाद अपनी स्वीकृति दी है।

-राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार बेनेट विश्वविद्यालय से संबंधित पत्रावली 5 अगस्त और आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ से संबंधित पत्रावली 6 अगस्त को राज्यपाल के अनुमोदन के लिए राजभवन को प्राप्त हुई थी।

zafar

zafar

Next Story