TRENDING TAGS :
तेज धूप निकलने से गर्मी व उमस में हुआ इजाफा, लोग परेशान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में शनिवार सुबह तेज धूप निकलने से गर्मी व उमस में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि लोगों को अभी गर्मी और चिलचिलती धूप से राहत मिलने की संभावना नही है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
दिन में तेज धूप निकलेगी
मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। दिन में आर्द्रता का स्तर 92 फीसदी रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: लू – धूप, और तपिश से राहत नहीं, इलाहाबाद में धूप की सब से ज़्यादा तापमान
गुप्ता के मुताबिक, हालांकि अभी उप्र में बारिश होने का अनुमान नही है। अगले सप्ताह के अंत तक मौसम का यही रुख बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त बनारस का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, कानपुर का 25 डिग्री, गोरखपुर का 26.5 डिग्री, इलाहाबाद का 27 डिग्री और झांसी का 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
--आईएएनएस