×

Meerut News: हाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, हल्के वाहनों के लिए खुला, कल सुबह भारी वाहनों के लिए खुलेगा

Meerut News: हल्के वाहनों के लिए एक्सप्रेस-वे, हाईवे और हापुड़ रोड पर यातायात खोल दिया गया (traffic opened) है। संभावना है कि देर रात भारी वाहनों के लिए भी यातायात खोल दिया जाएगा।

Sushil Kumar
Published on: 26 July 2022 6:05 PM IST
Highway, Delhi-Meerut Expressway, open for light vehicles, will open for heavy vehicles tomorrow morning
X

मेरठ: हाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, हल्के वाहनों के लिए खुला: Photo- Social Media

Click the Play button to listen to article

Meerut Accident: हल्के वाहनों के लिए एक्सप्रेस-वे, हाईवे और हापुड़ रोड पर यातायात खोल दिया गया (traffic opened) है। संभावना है कि देर रात भारी वाहनों के लिए भी यातायात खोल दिया जाएगा। जिसके बाद भारी वाहन भी पहले की तरह से दिल्ली और देहरादून जा सकेंगे। हालांकि अभी एक्सप्रेस-वे, हाईवे और हापुड़ रोड पर तैनात पुलिसकर्मियों को नही हटाया गया है।

इसी तरह शहर की यातायात व्यवस्था (traffic system) पर लगाये गये प्रतिबन्ध भी समाप्त कर दिए गए हैं। बता दें कि कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के कई मार्गो के अलावा दिल्ली-देहरादून हाईवे, हापुड़ और दिल्ली रोड भी आमजन के लिए बंद कर दिया गया था। बाद में डाक कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे भी बंद कर दिया था।

हापुड़ रोड पर भी यातायात खुला

पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे-जैसे सड़क पर से कावंड़ियों की भीड़ कम होती रहेगी वैसे-वैसे यातायात खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के अलावा दिल्ली-देहरादून हाईवे और हापुड़ रोड पर भी यातायात हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल सुबह तक पहले की तरह यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश परिहन निगम अफसरों के मुताबिक दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, शामली, बागपत, बिजनौर, नजीबाबाद, हस्तिनापुर, मवाना, बड़ौत आदि जाने वाली बसें कल सुबह अपने पुराने स्थान यानी दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस स्टैंड से संचालित होंगी। अभी तक निजी बसों और रोडवेज की बसों को शहर के अंदर प्रवेश करने से रोक थी। लेकिन कल सुबह से रोडवेज व निजी बसें शहर के अंदर प्रवेश कर सकेंगी।

शहर में यातायात आज रात तक पूरी तरह होगा संचालित

इसके साथ ही शहर में दिल्ली रोड, हापुड़ रोड मार्गों पर बनाए गए कटो को नगर निगम की टीम द्वारा खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक शाम छह बजकर 45 मिनट तक होना है। ऐसे में शहर के अंदर का यातायात आज रात तक पूरी तरह संचालित कर दिया जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story