×

Lucknow News: कमिश्नर ने संस्कृति स्कूल सीजी सिटी के निर्माण कार्यों की समीक्षा: तय समयसीमा में पूरा करने के दिए निर्देश

राजधानी में सोमवार को मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संस्कृति स्कूल सीजी सिटी के निर्माण कार्यों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई।

Virat Sharma
Published on: 24 March 2025 8:36 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी में सोमवार को मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में संस्कृति स्कूल सीजी सिटी के निर्माण कार्यों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में उपाध्यक्ष एलडीए प्रथमेश कुमार, सचिव एलडीए विवेक श्रीवास्तव और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने निर्माणाधीन और साज-सज्जा कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पाया कि ब्लॉक-3 और ब्लॉक-5 का सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि ब्लॉक-4 का कार्य अभी अधूरा है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाकर इसे शीघ्र पूरा किया जाए और निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए।

निर्माण कार्यों की समयसीमा तय

जनवरी 2025 में जारी वर्क ऑर्डर के मुताबिक बेसमेंट में पीसीसी कार्य को 15 मई तक पूरा करने का आदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त आंतरिक विकास कार्यों में रोड निर्माण के लिए पीसीसी कार्य 31 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। तो वहीं फील्ड डेवलपमेंट कार्य, जिसमें असेंबली ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड और पार्किंग निर्माण शामिल हैं, 30 अप्रैल तक पूरे करने की समयसीमा तय की गई है।

बाह्य और बस पार्किंग कार्यों के लिए समयसीमा

वहीं बाह्य विकास कार्यों के तहत 02 लॉन टेनिस कोर्ट, 01 बास्केटबॉल कोर्ट और 02 स्केटिंग कोर्ट के निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। वहीं, बस पार्किंग का निर्माण 31 मई तक पूरा किया जाना है। ब्लॉक-4 में चल रहे सिविल इंटरनल कार्य भी 31 मई तक पूर्ण करने के लिए कहा गया।

ब्लॉक1-2 में सुविधाओं की तैयारी

मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सीजी सिटी के लिए स्वीकृत 18 करोड़ रुपये के लोन के तहत ब्लॉक-1 और ब्लॉक-2 में फर्नीचर, लैब उपकरण, ऑडिटोरियम उपकरण, फॉल सीलिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम और इंडोर गेम्स की सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल और परिसर के आसपास बड़े साइनेज बोर्ड लगाने की भी योजना बनाई गई है, ताकि परिसर अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक लगे।

समयबद्ध समीक्षा का निर्देश

इस दौरान मण्डलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों, ताकि संस्कृति स्कूल सीजी सिटी का नया सत्र जल्द से जल्द सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story