TRENDING TAGS :
Meerut: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग ने मनाया 20 वां स्थापना वर्ष
Meerut News Today: आज यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) के हिंदी विभाग ने 20 वां स्थापना दिवस मनाया।
Meerut News Today (Social Media)
Meerut News Today: आज यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) के हिंदी विभाग (Hindi department) के 20 वें स्थापना वर्ष के अवसर पर हिंदी विभाग में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकायाध्यक्ष कला एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी (Prof. Naveen Chandra Lohani) ने की। कार्यक्रम के केन्द्रीय हिंदी संस्थान अहमदाबाद के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. सुनील कुमार मुख्य अतिथि रहे।
हमें समय का महत्व समझना चाहिए: प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी (Prof. Naveen Chandra Lohani) ने कहा कि हमें समय का महत्व समझना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, निरंतर अध्ययन ही सफलता की कुंजी है। व्यक्ति को अपने काम में कुशल होना चाहिए। मेहनती और अपने काम में माहिर व्यक्ति की जरूरत प्रत्येक क्षेत्र में हैं। काम से ही व्यक्ति की पहचान होती है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में अध्ययन करना ही छात्र जीवन को सफल बनाता है। आज हम जो सीखेंगे वही हमारे भविष्य की नींव बनेगा। एक अच्छा भविष्य हमारे आज पर निर्भर है। इसलिए हमें अपने सभी कार्य समय पर पूरे करने चाहिए एवं अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहना चाहिए।
हिंदी विभाग अपने स्थापना वर्ष से निरंतर कर रहा है विकास
प्रो. लोहनी (Prof. Naveen Chandra Lohani) ने हिंदी विभाग (Hindi department) के शोधार्थी अंकिता तिवारी, हिमांशधर द्विवेदी व जया को सहायक आचार्य पदों पर नियुक्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सुनील कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, केन्द्रीय हिंदी संस्थान, अहमदाबाद ने कहा कि हिंदी विभाग अपने स्थापना वर्ष से ही भाषा और अध्ययन के क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी विभाग का पूर्व छात्र होने के नाते मेरा विभाग के प्रति गहरा लगाव है। जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मुझे यही से प्राप्त होती है। जो विद्यार्थी विभाग में आता है उसे अपने सर्वांगींण विकास के लिए व्यापक रूप में संसाधन प्राप्त होते हैं।
अध्यापक और विद्यार्थी का संबंध अभिभावक से भी ज्यादा जिम्मेदारी: शिक्षक
विभाग के शिक्षक डॉ. प्रवीण कटारिया ने कहा कि अध्यापक और विद्यार्थी का संबंध अभिभावक से भी ज्यादा जिम्मेदारी का होता है। अध्यापक यह कोशिश करता है कि वह अध्ययन में कमजोर कम बौद्धिक स्तर वाले विद्यार्थियों को भी अधिक सीखने के लिए प्रेरित कर सके। ताकि वह तीव्र बौद्धिक स्तर वाले विद्यार्थियों के साथ सहभागिता कर सके। विभाग के शिक्षक डॉ. यज्ञेश कुमार ने कहा कि अध्ययन-अध्यापन के संसाधनों में हिंदी विभाग समृद्ध है, विद्यार्थियों को इस संसाधनों का प्रयोग करते हुए सफलता पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शोधार्थी मोहनी कुमार ने किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में डॉ.प्रियंका, डॉ. आरती राणा, विनय कुमार, कु॰ पूजा, पूजा यादव, पुष्पेन्द्र कुमार, अजय कुमार, अरूण कुमार, आकाश, प्रियंका कुशवाह, अपूर्वा, प्रिंसी, नवीन, अलतशा, शाहवेज, शौर्य, विवेक, शिवानी, काजल, केशव, राधा, शिवम, प्रियांश, निकुंज आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।