×

VIDEO: नाबालिग बोली- तुझसे ही शादी रचाऊंगी वर्ना कंवारी मर जाऊंगी

By
Published on: 27 Dec 2016 6:59 PM IST
VIDEO: नाबालिग बोली- तुझसे ही शादी रचाऊंगी वर्ना कंवारी मर जाऊंगी
X

कानपुर: 'तुझसे ही शादी रचाऊंगी वर्ना कंवारी मर जाऊंगी' यह गाना तो सभी ने सुना होगा। ऐसा ही कुछ हाई वोल्टेज ड्रामा बाबूपुरवा कोतवाली में देखने को मिला। एक नाबालिग लड़की को दूसरे समुदाय के लड़के के साथ प्रेम हो गया और दोनों घर छोड़कर भाग निकले।

क्या है पूरा मामला

-बाबुपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही भट्टा में रहने वाले टेम्पों चालक बबलू (काल्पनिक नाम) पत्नी निर्मला (काल्पनिक नाम) तीन बेटों और एक बेटी स्नेहा के साथ रहते हैं।

-स्नेहा केके इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है।

-स्नेहा का पेम प्रसंग परमपुरवा में रहने वाले नूर आलम से बीते दो माह से चल रहा था।

-पहले दोनों की मोबाइल से बात होती रही इसके बाद मिलना जुलना शुरू हो गया।

-प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने घर से भागने का प्लान बना लिया।

स्‍नेहा की बात सुन हैरान हैं माता-पिता

-मुझे अपने परिवार के साथ नहीं बल्कि नूर आलम के साथ रहना है।

-हमने अपनी मर्जी से शादी की है हमारे पापा राजी हो या नहीं हो हम राजी हैं हम उन्हीं के साथ रहेंगे।

-स्नेहा का कहना है कि अगर उसे नूर आलम के साथ नहीं रहने दिया गया तो वह सुसाइड कर लेगी।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें कब हुई थी स्‍नेहा की उसकेे प्रेमी से मुलाकात...

स्नेहा ने बताया कब हुई थी मुलाकात

-पहली मुलाकात बाकरगंज बाजार में हुई थी।

-तभी से हमारी बात होने लगी और हमने एक साथ रहने का फैसला कर लिया।

लड़की के पिता के मुताबिक

-मेरी बेटी बीते 15 दिसंबर 2016 को स्कूल के लिए निकली थी।

-लेकिन जब वह दोपहर तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई।

-जब हम स्कूल पता करने के लिए पहुंचे तो पता चला कि वहां छुट्टी हो चुकी है और अटेंडेंस रजिस्टर में उसकी प्रजेंट भी नही थी।

-16 दिसंबर को बाबुपुरवा कोतवाली में अपहरण का केस दर्ज कराया।

-इसके साथ ही मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत पत्र भेजा जिसमे लिखा था कि पुलिस मेरी मदद नहीं कर रही है।

और क्या बोले स्नेहा के पिता

-हम मुश्लिम लड़के से बेटी की शादी कैसे करा सकते हैं यह मैं कभी नहीं होने दूंगा।

-अगर ऐसा हुआ तो मैं अपने परिवार समेत जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर लूंगा।

-उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को नूर आलम बहला फुसलाकर ले गया और उसको नकाब पहनकर घुमा रहा था।

-पुलिस ने बीते सोमवार को झकरकटी बस अड्डे के पास से उसे पकड़ा है ।

-पुलिस यह भी नहीं बता रही है कि नूर आलम पकड़ा गया है कि नहीं।

-वह उसका धर्म परिवर्तन करा कर कर शादी करना चाहता है।

नाबालिग है स्‍नेहा

-मेरी बेटी नाबालिग है उसकी हाई स्कूल की मार्कशीट में जन्म तिथि 1999 लिखी हुई है।

-वह मात्र 17 साल की है, पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा है उसको नारीनिकेतन में रखा जा रहा है।

बाबूपुरवा कोतवाली इन्स्पेक्टर दिनेश यादव ने क्या कहा

-लड़की को सोमवार को पकड़ा गया था और उसको नारी निकेतन में रखा गया था।

-मंगलवार को उसको मेडिकल के लिए भेज गया है सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।



Next Story