TRENDING TAGS :
सड़क पर उतरे हाथों में ईंट लेकर, दिया सरकार को चेतावनी जाने क्यों
' राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनायेंगे ' इन्हीं पंक्तियों के साथ आज आगरा में हिन्दू वादी संगठन के लोगों ने हाथों में ईंट लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। दरअसल केंद्र में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी की सरकार बनी लेकिन मोदी जी ने 4 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद राम मंदिर की सुध नही ली उसी वायदा खिलाफी से लोग आक्रोशित है।
आगरा: ' राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनायेंगे ' इन्हीं पंक्तियों के साथ आज आगरा में हिन्दू वादी संगठन के लोगों ने हाथों में ईंट लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। दरअसल केंद्र में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी की सरकार बनी लेकिन मोदी जी ने 4 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद राम मंदिर की सुध नही ली उसी वायदा खिलाफी से लोग आक्रोशित है।
यह भी पढ़ें .....RSS ने कहा- राम मंदिर बनना तय, कुछ और नहीं बन सकता
' हिन्दू ही आगे ' संगठन के लोगों ने आज हाथों में ईंट लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा किया गया वायदा जो राम मंदिर का था हम सब उसे याद दिला रहें है।' हिन्दू ही आगे ' संगठन के लोगों का कहना है कि अगर 2019 के चुनाव से पहले इसकी तारीख तय नहीं की गई तो हम 5 लाख ईंट लेकर आयोध्या की तरफ कूंच करेंगे अगर इससे भी कुछ नहीं होता है तो फिर 2019 के चुनाव में बीजेपी का बड़ा नुकसान करेंगे। संगठन लागों ने कहा मंदिर नहीं तो वोट नहीं। हिंदुवादी संगठन के लोगों ने ये प्रदर्शन आगरा के ताजगंज से लेकर लाल किला तक किया।