×

तू जहां मिलेगा, वहीं गोली मार दूंगा.., हिंदूवादी नेता की सपा सांसद को धमकी

Ramji Lal Suman: राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के सदन में राणा सांगा को लेकर दिये गये बयान पर विवाद थम नहीं रहा है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 30 March 2025 4:16 PM IST
Ramji Lal Suman
X

Ramji Lal Suman

Ramji Lal Suman: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के सदन में राणा सांगा को लेकर दिये गये बयान पर विवाद थम नहीं रहा है। बीते दिनों करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन के आवास पर पथराव किया।

वहीं अब एक हिंदूवादी नेता मोहन चौहान ने सपा सांसद को हत्या की धमकी दी है। यहीं नहीं हिंदूवादी नेता ने ऐलान भी किया है कि जो कोई रामजी लाल सुमन की हत्या करेगा। वह उसको 25 लाख रुपए का इनाम देंगे। सोशल मीडिया पर मोहन चौहान ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को धमकी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

मोहन चौहान ने दी धमकी

हाथरस में जवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोटा बहादुरपुर गांव में रहने वाले मोहन चौहान राष्ट्रीय स्वर्णपरिषद के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मोहन चौहान ने सपा सांसद को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि ‘तू जहां भी मिलेगा, वहीं पर गोली मार दूंगा।

मोहन चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे और माफिया छिपे बैठे हैं। वहीं करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही हैं। इस बात का काफी दुख है। लेकिन अब बहुत हो गया। हिंदूवादी नेता ने रामजी लाल सुमन काफी जोश में कहा कि वह स्वयं ही उन्हें गोली मार देंगे। लेकिन अगर इसमें कोई उनका साथ दे या फिर वहां जाकर रामजी लाल सुमन की हत्या कर दे तो वह उस शख्स को संगठन की ओर से 25 लाख रुपए का इनाम देंगे।

साथ ही एक अन्य वीडियो में मोहन चौहान ने कहा कि राणा सांगा वीर थे। शरीर पर 80 घाव खाने के बाद भी उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा। ऐसे वीर सपूत का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी भरे लहजे में मोहन चौहान ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के स्वर्णित इतिहास से छेड़छाड़ करेगा तो उस शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या था सांसद रामजी लाल सुमन का बयान

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि भाजपा वालों का यह तकियाकलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को भारत कौन लाया? भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। तो अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story