×

हिंदू महासभा ने मनाई नाथूराम गोडसे की जयंती, कहा- मंदिर जरुर बनवाएंगे

By
Published on: 19 May 2016 6:31 PM IST
हिंदू महासभा ने मनाई नाथूराम गोडसे की जयंती, कहा- मंदिर जरुर बनवाएंगे
X

मेरठ: अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की 106वीं जयंती मनाई। इस कार्यक्रम की शुरूआत गुरुवार सुबह हवन के साथ की गई। कार्यकर्ताओं ने हवन किया और बाद में नाथूराम गोडसे की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि मेरठ के शारदा रोड पर नाथूराम गोडसे का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा।

नाथूराम गोडसे की जयंती पर हवन करते हिंदू महासभा के कार्यकर्त्ता नाथूराम गोडसे की जयंती पर हवन करते हिंदू महासभा के कार्यकर्त्ता

नाथूराम गोडसे के जीवन पर की चर्चा

-हिंदू महासभा के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अभिषेक अग्रवाल ने इस अवसर पर नाथूराम गोडसे के जीवन पर चर्चा की।

-उन्होंने बताया कि हैदराबाद आंदोलन के दौरान सबसे पहले नाथूराम गोडसे ही जत्था लेकर गए थे।

-उन्होंने यह भी कहा कि साल 1947 के बाद पहला पत्रकार उत्पीड़न उनके साथ ही किया गया।

-कार्यकर्ताओं ने इस दौरान नाथूराम गोडसे के विचारों का प्रसार करने का संकल्प लिया।

-नाथूराम गोडसे की जयंती पर मिठाई बांट कर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।

nathuram-godse

26 जनवरी को मनाते हैं दुर्भाग्य दिवस

-अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हम हर साल 26 जनवरी को दुर्भाग्य दिवस मनाते हैं।

-यह इसीलिए मनाते हैं क्योंकि अगर देश का बंटवारा धार्मिक आधार पर किया गया तो देश को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं घोषित किया जाता।

-इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि मेरठ के शारदा रोड पर नाथूराम गोडसे का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा।

-बता दें, कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मेरठ में नाथूराम गोडसे का मंदिर बनवाने की घोषणा की थी।

hindu-mahasabha-nathuram

-जिसके बाद पुलिस ने उसका निर्माण रूकवाकर उस स्थान को सील कर दिया था। यह स्थान आज भी सील है।

-जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंड़ित अशोक शर्मा, विश्व हिंदू पीठ के अध्यक्ष आचार्य मदन जी, दीपक शर्मा, सतीश राजपूत, रवि, नवीन त्यागी, मुन्ना कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।



Next Story