×

ट्रक कंडक्टर को ड्राइवर बनाने का प्रलोभन देकर कर दिया खतना

Dharmendra kumar
Published on: 11 Dec 2018 2:08 PM IST
ट्रक कंडक्टर को ड्राइवर बनाने का प्रलोभन देकर कर दिया खतना
X

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ट्रक कडक्टर के खतना और 6 महीने बंधक बनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरेली में एक ट्रक के कंडक्टर को ड्राइवर बनाने का प्रभोलन देकर उसका खतना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें....रिलेशनशिप को लेकर है सीरियस तो टेक्नोफ्रेंडली होने से बचना शुरू कर दें आप

मांस खाने और नवाज पढ़ने को किया मजबूर

दरअसल यह मामला बरेली के आंवला का है। आंवला में एक ट्रक कंडक्टर को ड्राइवर बनाने का प्रलोभन देकर उसका खतना कर दिया गया। इसके बाद उसके धर्मपरिवर्तन की भी कोशिश की गई। इसके साथ ही उसे मांस खाने और नवाज पढ़ने के लिए भी मजबूर किया गया।

यह भी पढ़ें.....सोच-समझकर रखें अपने बच्चे का नाम, जुड़े उसमें उनके भविष्य के राज

पीड़ित कंडक्टर ने बीजेपी नेताओं के साथ पूरे मामले की थाने में शिकायत की है। यूपी में लव जिहाद, धर्म परिवर्तन के मामले अक्सर सामने आते हैं। लेकिन अब एक नया मामला कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के थाना क्षेत्र आंवला में सामने आया है।

चाय में नशे की दवा देकर किया खतना

बरेली के भोजीपुरा थाना के गांव वुझिया जनूबी का रहने वाले महेंद्र मौर्य ट्रंक पर क्लीनर का कार्य करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात सिरौली एक दूसरे समुदाय के व्यक्ति से बेंगलुरु में हुई। सिरौली का रहने वाले एक अनजान शख्स ने महेंद्र को ड्राइवर बनाने की बात कहकर अपने साथ सिरौली ले आया। इसके बाद उसने महेंद्र को चाय में नशे की दवा दे दी और बेहोश हो जाने के बाद उसका खतना कर दिया।

यह भी पढ़ें.....संसद में मीडिया के सामने आए पीएम मोदी, शीतकालीन सत्र को लेकर दिया बयान

होश में आने के बाद महेंद्र ने अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत करने की बात कही तो उसे 6 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। इसके साथ साथ ही उसे मांस खाने और नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। पीड़ित किसी तरह भागने में कामयाब हो गया। भागने के बाद उसने अपने साथ हुई आपबीती बीजेपी नेता संजीव को बताई। संजीव पीड़ित को लेकर आंवला थाने पहुंचे। शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story