×

योगी सरकार में भगवाधारी हो रहे बेलगाम, आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस को दौड़ाकर पीटा

By
Published on: 23 April 2017 9:22 AM IST
योगी सरकार में भगवाधारी हो रहे बेलगाम, आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस को दौड़ाकर पीटा
X

आगरा: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद ताजनगरी आगरा में हिंदूवादी बेलगाम हो रहे हैं। मामला थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का है। बता दें कि कुछ समय पहले फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन के पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें हिंदूवादी संगठनों के पांचों नामजद आदमियों को पुलिस पकड़ कर थाना फतेहपुर सीकरी लाई।

इसके बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों को छुड़ाने के लिए तमाम लोगों ने थाना फतेहपुर सीकरी का घेराव किया। आरोपों के मुताबिक वीएचपी के लोग इतने हिंसक हो गए कि सीओ को ही थप्पड़ जड़ दिया।

पुलिस पर भगवाधारियों ने बनाया दबाव

-घेराव के दौरान पुलिस से नोकझोंक, तड़का-भड़की और मारपीट के बाद पथराव किया, जिससे तनाव का माहौल पैदा हो गया।

-इस मामले में पुलिस ने पांचों नामजद आरोपियों को सुरक्षा की दृष्टि से थाना फतेहपुर सीकरी से आगरा शहर के थाना सदर क्षेत्र में ट्रांसफर कर दिया गया।

-जब पांचों नामजद आरोपियों को सदर थाने पर लाया गया, तो इनको छुड़ाने के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम हिंदूवादी संगठन के लोग थाना सदर पहुंच गए।

-सदर पहुंचे संगठन के लोगों ने पुलिस पर नामजद लोगों को छुड़ाने का दबाव बनाया।

-घंटों तक थाने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन चलता रहा।

-बीच-बीच में हिंदूवादी संगठन के लोग पुलिस से अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे।

-इस दौरान कई बार हिंदूवादियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।

-प्रदर्शन को देखते हुए थाना सदर को छावनी बना दिया गया।

-आगरा सहित पूरे जिले का पुलिस फोर्स और पुलिस अधिकारी थाना सदर पहुंच गए, मगर योगी सरकार में हिंदूवादी संगठन लगातार बेलगाम हो रहे थे।

-आक्रोशित और बेलगाम हिंदूवादियों ने हवालात पर हमला बोल ताला तोड़ने की कोशिश की।

-इतना ही नहीं उन्होंने हवालात पर पहरे पर तैनात सिपाही की राइफल भी लूटने की कोशिश की।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है एसपी सुशील घुले का कहना

पुलिस आई भी बैकफुट पर

-कुछ देर बाद पुलिस थोड़ा सा बैकफुट पर आई, मगर हिंदूवादी लगातार बेलगाम हो रहे थे।

-लेकिन आक्रोशित हिंदूवादियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

-पुलिस ने अपने बचाव के दौरान हिंदूवादियों पर लाठीचार्ज किया। तो फिर हिंदूवादियों ने एकजुट होकर पुलिस पर पथराव किया।

-इस दौरान थाना सदर पर मौजूद पुलिस बल ने हिंदूवादी संगठन के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जमकर लाठी चार्ज भी किया।

-आक्रोशित भगवाधारियों ने खाकी वर्दी धारियों पर जमकर पथराव किया।

-क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। आक्रोशित भगवाधारियों ने पुलिस की गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस वाले पर बोल दिया हमला

-रास्ते से जा रहे सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को पीट-पीट कर घायल कर दिया।

-कार्यकर्ताओं ने सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया

-एसपी सिटी आगरा सुशील घुले का कहना है कि थाना सदर पर नामजद हिंदूवादियों को छुड़ाने के लिए प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया।

-पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले किया पिस्टल को लूट लिया और हवालात का ताला तोड़कर नामजद आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश की।

-इस मामले में एसपी सिटी आगरा ने प्रदर्शन करने वाले पुलिस पर पथराव करने वाले और आगजनी के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को पीटने वाले भगवाधारियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कारवाई करने की बात कही है।

-फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी है और पुलिस के आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं।



Next Story