×

पुलिस-पब्लिक से घिरा देख हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली,एक साथी फरार

By
Published on: 9 May 2016 10:38 PM IST
पुलिस-पब्लिक से घिरा देख हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली,एक साथी फरार
X

हरदोई : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और पब्लिक से घिरा देख एक शाहजहांपुर के हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं इनका तीसरा साथी फरार हो गया।

पुलिस को देख भागे बदमाश

-सोमवार को सुरसा थाना के अंतर्गत आने वाली सेमरा चौराहा चौकी पुलिस हरदोई-कानपुर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।

-वाहन चेकिंग के दौरान पल्सर बाइक पर सवार आते 3 युवकों को पुलिस ने रोका।

-बाइक रोकने के बाद कागज निकालने का बहाना कर के तीनो अचानक बाइक छोड़कर भागने लगे।

-तीनो को एक साथ भागता देखकर पुलिस ने उनका पीछा किया।

-पुलिस के शोर मचाने पर चौराहे पर मौजूद पब्लिक भी इन बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी।

यह भी पढ़ें ... पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक की मौत, दो अरेस्ट

पब्लिक-पुलिस से घिरा देख खुद को मार ली गोली

-इस पर एक बदमाश ने अपनी बंदूक निकाल ली और लोगो को गोली मारने की धमकी देते हुए भागने लगा।

-पुलिस और पब्लिक ने उसे करीब दो किलोमीटर तक दौड़ाया।

-बाद में उसने पब्लिक और पुलिस से घिरा पाकर अपने आप को गोली मार ली।

-जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

-जबकि उसके एक साथी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

-वहीं तीसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा।

बदमाशों के पास से मिली पल्सर बाइक बदमाशों के पास से मिली पल्सर बाइक

क्या कहती है पुलिस

-पुलिस ने मृतक की पहचान शाहजहांपुर के हिस्ट्रीशीटर मुन्ना सोनी के रूप में की है।

-उसके खिलाफ शाहजहांपुर और बरेली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

-वहीं पकड़े गए दूसरे बदमाश की पहचान उबेर के रूप में हुई है।

पकड़ा गया बदमाश उबेर पकड़ा गया बदमाश उबेर

-जबकि उसके भागे हुए तीसरे साथी का नाम जाकिर है।

-पुलिस ने बदमाशों की पल्सर बाइक कब्जे में ले ली है।

-पुलिस पकड़े गए बदमाश से जानकारी जुटाने में लगी है।

उबेर से पूछताछ करती पुलिस उबेर से पूछताछ करती पुलिस



Next Story