TRENDING TAGS :
Holi 2022: भगवा रंग बुलडोजर के साथ मोदी- योगी और पुतिन-जेलेंस्की पिचकारी की बाज़ारो में धूम
Holi 2022:लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित बुलडोजर भगवा रंग और मोदी योगी पिचकारी कर रही है। इसके साथ ही साथ रूस और यूक्रेन में लगातार जारी जंग के ऊपर भी पिचकारिया बिक रही हैं ।
Prayagraj News: पूरे देश में 18 मार्च को होली का पर्व मनाया जायेगा । ऐसे में प्रयागराज के बाजार भी सज चुके हैं । सूबे में दोबारा बनी योगी सरकार को लेकर के इस बार के बाजारों में खास राजनीतिक रंग और पिचकारिया मार्केट में आई हुई हैं। लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित बुलडोजर भगवा रंग और मोदी योगी पिचकारी कर रही है । इसके साथ ही साथ रूस और यूक्रेन में लगातार जारी जंग के ऊपर भी पिचकारिया बिक रही हैं जो पुतिन और जेलेंस्की पिचकारी हैं ।
हालांकि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बनी योगी सरकार के लौटने को लेकर के सबसे ज्यादा राजनीतिक लोगों से जुड़े रंग और पिचकारिया बिक रही हैं । भगवा रंग में बुलडोजर के साथ साथ योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की भी फ़ोटो लगी हुई है। इस बार भी बच्चों का भी ख्याल रखा गया है और हर बार की तरह इस बार भी डोरेमोन, पोकीमॉन ,छोटा भीम ,स्पाइडर मैन जैसी पिचकारी भी रौनक बढ़ाई हुए हैं।
होली के बाज़ारो में आत्मनिर्भर भारत की झलक भी देखने को मिली है। मतलब अधिकतर समान मेड इन इंडिया है। यानी कि भारत में बने सामानों को बेचा जा रहा है। जबकि चाइनीस समान ना के बराबर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार कोरोना संक्रमण में कमी आई है जिसकी वजह से बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है और ग्राहकों का भी कहना है कि कोरोना के मामले कम होने की वजह से अब वह भी त्यौहार अच्छे से मना सकेंगे ।
त्यौहार के मौके पर कोरोना के मामलों में गिरावट
बीते 2 सालों की बात करें तो लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था। जिसकी वजह से अधिकतर हर त्योहारों पर रौनक कम ही दिखाई देती थी । लेकिन इस बार होली के त्यौहार के मौके पर कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है साथ ही साथ अधिकतर लोग कोरोना की दोनों वैक्सीन भी लगवा चुके हैं जिसकी वजह से बाजारों में तरह-तरह के रंग और पिचकारी लोगों को आकर्षित करने के लिए लगाई गई हैं। प्रयागराज के रहने वाले अजय का कहना है कि अबकी बार होली में राजनीतिक रंग चढ़ा हुआ है जिसकी वजह से उन्होंने बुलडोजर भगवा रंग खरीदा है साथ ही साथ मोदी और योगी पिचकारी भी खरीद रहे हैं। पिछली बार के मुताबिक इस बार मंहगाई का असर भी देखा गया है लेकिन त्यौहार है इसलिए वह खरीदारी कर रहे हैं।
इस बार महंगाई का असर देखा जा रहा
उधर प्रयागराज के सबसे बड़े व्यापारी मोहम्मद कादिर का कहना है कि इस बार महंगाई का असर देखा जा रहा है। पिछली बार की तुलना में इस बार 30% सामान मंहगे हुए है लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव और योगी सरकार दोबारा आने की वजह से बाजारों में रौनक बढ़ गई है और लोग जमकर के राजनीतिक रंगों की खरीदारी कर रहे हैं ।पिचकारी में सबसे ज्यादा मोदी योगी पिचकारी लोग पसंद कर रहे हैं ।जबकि पुतिन और जेलेंस्की की भी पिचकारी बाजारों में आई हुई है । इस बार राहत की बात यह है कोरोना के मामले कम है जिसकी वजह से बाज़ारो में लगातार बढ़ रही रौनक यह दर्शा रही है कि इस बार होली का त्यौहार लोग धूमधाम से मनाएंगे ।