Holi 2022: बढ़ी प्रधानमंत्री मोदी और CM योगी के मुखौटों की मांग, होली से पहले सजे मेरठ के बाजार

Meerut News: मेरठ के बाजारों में रंगों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के मुखौटे की मांग ज्यादा है। पीएम मोदी की तस्वीर वाली मास्क गुलाल और पिचकारी खूब बिक रही है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 March 2022 2:41 PM GMT
holi 2022 pm narendra modi and cm yogi adityanath mask and saffron colour demand in Meerut News
X

मेरठ में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के मुखौटों की मांग। 

Holi 2022 in Meerut: भाजपा (BJP) की सत्ता वापसी का असर बाजार में यहां खूब दिख रहा है। लोग इस बार धूमधाम से होली मनाने की तैयारी में है। मेरठ के बाजारों में रंगों की होली खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के मुखौटे बच्चों के लिए आए हुए हैं, लेकिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मुखौटे की मांग ज्यादा है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर वाली मास्क गुलाल और पिचकारी खूब बिक रही है। यह मास्क लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और इसकी डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है।

दो सालों तक कोरोना के कारण प्रभावित हुई होली

दुकानदारों का मानना है कि दो सालों तक होली (Holi 2022) कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण प्रभावित हुई लेकिन इस बार जमकर बिक्री हो रही है। बता दें कि पिछले दो सालों से होली पाबंदियों के बीच मनाई जा रही थी। इस बार लोग खुलकर बाजार में खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं। एक तो होली जश्न ऊपर से भाजपा की सत्ता वापसी हो रही है। ऐसे में लोग खुलकर जश्न मनाने के मूड में हैं।


इन रंगों की बढ़ी डिमांड

कोरोना काल के बाद इस बार बाजार में पांच करोड़ का मिठाई, रंगों का दो करोड़, फूलों का भी दो करोड़ और नमकीन का एक करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। इसके साथ ही बाजार में कई तरह के गुलाल आए हैं, लेकिन भगवा गुलाल और रंग की बाजार में मांग बढ़ गई है। इसके अलावा मिठाइयों की दुकानों पर गुझियों की मांग बढ़ गई है।

दो करोड़ से अधिक कारोबार होने का अनुमान

घंटाघर व्यापार संघ के मंत्री धमेन्द्र के मुताबिक पूर्व जनपद में रंगों का दो करोड़ का कारोबार होता था। कोरोना काल की वजह से व्यापार में कमी आई थी। इस बार दो करोड़ से अधिक कारोबार होने का अनुमान है। पिछले दो वर्षों के मुकाबले इस बार व्यापार बढ़ा है। क्योंकि, बीते दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के डर की वजह से लोग होली खेलने से भी बचते रहे। बाजार में हो रही बिक्री से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार होली जमकर खेली जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story