×

Holi 2022 in Siddharthnagar: चप्पे-चप्पे पर रहेगी खाकी की नजर, होली- शबेबरात व चुनावी रंजिश पर अलर्ट मोड में रहेगी पुलिस

Holi 2022 Siddharthnagar: होली-शबेबरात व चुनावी रंजिश पर अलर्ट मोड में रहेगी पुलिस, सीओ डुमरियागंज ने चार थानाक्षेत्रों में 27 प्वाइंट चिन्हित करते हुए जिले से अतिरिक्त फोर्स की डिमांड की है।

Intejar Haider
Published on: 16 March 2022 4:37 PM IST
Holi 2022 in Siddharthnagar: चप्पे-चप्पे पर रहेगी खाकी की नजर, होली- शबेबरात व चुनावी रंजिश पर अलर्ट मोड में रहेगी पुलिस
X

Holi 2022 in Siddharthnagar: जनपद सिद्धार्थनगर में होली (Holi 2022), शबेबरात (Shabebraat) और विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के जीत-हार के कारण चल रही रंजिश के बीच शांति व्यवस्था (peacekeeping) को डुमरियागंज सर्किल में चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर खाकी नजर रखेगी।

सीओ डुमरियागंज (CO Dumariaganj) ने चार थाना क्षेत्रों में 27 प्वाइंट चिन्हित करते हुए जिले से अतिरिक्त फोर्स की डिमांड की है। उनकी मांग पर पर्याप्त पुलिस बल (Police Force) उपलब्ध कराया गया है। सभी निर्धारित स्थानों पर दो-दो जवान शिफ्टवार बुधवार से ड्यूटी बजाएंगे। इन जवानों को स्थानीय थाने में रिपोर्ट करनी होगी तथा उनकी मानिटरिंग भी संबंधित थाना ही करेगा।

पिछले वर्ष होली त्योहार (Holi 2022) के बाद अब तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत और विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं। चुनावी हार-जीत के चलते शांति व्यवस्था में कोई खलल न पड़े इसके लिए पुलिस और तहसील प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। लेकिन आने वाले होली और शबेबरात त्योहार के बीच भी शांति व्यवस्था बनी रहे और उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन ने इंतजाम पूरे करते हुए चार थाना क्षेत्रों में 27 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए हैं। यहां पुलिस के जवान 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे।

चिन्हित किए गए चौराहे

डुमरियागंज में बैदौलागढ़, बेवां, भारतभारी, डुमरियागंज चौराहा, हल्लौर, भरवठिया, धनोहरी, सोनहटी चौराहे को चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार त्रिलोकपुर में बिस्कोहर बाजार, बेव मुस्तहकम, सरौधर कठौतिया, बुड्ढी खास, पटखौली माफी और मल्हवार प्वाइंट बने हैं। भवानीगंज में बढ़नीचाफा, भड़रिया, भवानीगंज चौराहा, बिथरिया, बयारा, भानपुररानी, पथरपुरवा आदि जगह चिन्हित हुए हैं।

पथरा में सबसे कम प्वाइंट

पथरा में सबसे कम प्वाइंट तय किए गए है जिसमें तुरकौलिया तिवारी, गंगवारे कोनकटी, अजगरा, गौरी पाठक व भतिजवापुर का नाम शामिल है। सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छेत्र में शांति व्यवस्था को मजबूत करने और त्योहार में किसी प्रकार का उपद्रव न होने पाए इसके लिए स्थान चिन्हित कर फोर्स की मांग की गई। इन स्थानों पर बुधवार से जवान ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story