TRENDING TAGS :
Indian Railway: कोहरे के कारण निरस्त ट्रेने बहाल, समय में भी बदलाव
Indian Railway: ट्रेनों के निरस्त होने से रेलवे यात्रियों को काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. वही रेल प्रशासन को भी राजस्व का नुक़सान उठाना पड़ रहा था।
Indian Railway: होली के त्यौहार से पहले रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। कोहरे के चलते हरदोई से होकर जाने वाली नौ जोड़ी ट्रेनों को निरस्त व अंशिकनिरस्त किया गया था। बुधवार से निरस्त व अंशिकनिरस्त ट्रेनों को पूर्णता बहाल कर दिया गया है।हालाँकि इसमें से दो जोड़ी ट्रेनों को यात्रियों की माँग पर बहाल कर दिया गया था।रेल यात्रियों को जनता एक्सप्रेस समेत योगनगरी ऋषिकेश के संचालन का बेसब्री से इंतज़ार था। रेल यात्रियों का इंतज़ार अब पूरा हुआ रेल प्रशासन ने कोहरे को लेकर निरस्त हुई ट्रेनों को बहाल करने के निर्देश जारी कर दिये है।
ट्रेनों के निरस्त होने से रेलवे यात्रियों को काफ़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. वही रेल प्रशासन को भी राजस्व का नुक़सान उठाना पड़ रहा था। हरदोई से देहरादून जाने के लिये रेल यात्रियों को साप्ताहिक ट्रेन का सहारा था जिसने यात्रियों को प्रतीक्षा सूची का सामना करना रहा था।बाघ एक्सप्रेस के निरस्त होने से रेल यात्रियों को काठ गोदाम जाने के लिए अन्य वैकल्पिक संसाधनों का रुख़ करना पड़ रहा था।ट्रेनों का संचालन बहाल होने से रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
यह ट्रेनें हुई बहाल
प्रयागराज से चलकर योगनागरी ऋषिकेश जाने वाली 14229 अप व 14230 डाउन योगनागरी ऋषिकेश प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से शुरू हो गया है।13019 अप हावड़ा से चलकर कठगोदम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस व डाउन में 13020 बाघ एक्सप्रेस का संचालन 28 फ़रवरी से शुरू हो गया है,22453 अप व 22454 डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस को यात्री सुविधाओं को देखते हुए पूर्व में ही संचालित किया जा चुका है।14307 अप व 14308 मुगलसराये एक्सप्रेस को भी पूर्व में माघ मेला को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा चुका है।15127 अप व 15128 डाउन बुधवार से सप्ताह मे प्रत्येक दिन चलेगी इस ट्रेन को आंशिक निरस्त किया गया था,15909 अप व 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस भी अब सप्ताह में प्रत्येक दिन संचालित होगी।
इस ट्रेन का बदला नंबर
दैनिक रेल यात्रियों की पहली पसंद कही जाने वाली जानता एक्सप्रेस का अब नंबर रेल प्रशासन द्वारा बदल दिया गया है। वाराणसी से चलकर हरदोई होते हुए देहरादून जाने वाली जानता एक्सप्रेस अब अपने नये नंबर 15119 अप व 15120 डाउन से संचालित होगी।इससे पूर्व यह ट्रेन 14265 अप व 14266 डाउन से संचालित होती थी।
इन ट्रेनों का बढ़ा निरस्तीकरण
हरदोई से होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का निरस्तीकरण को बढ़ा दिया है। हरदोई से होकर जाने वाली 15119 अप जानता एक्सप्रेस पूर्व से निर्धारित 28 फ़रवरी के स्थान पर 3 मार्च को संचालित होगी, डाउन में 15120 जानता एक्सप्रेस पूर्व में निर्धारित 1 मार्च के स्थान पर 4 मार्च को संचालित होगी।वाराणसी से बरेली जाने वाली 14235 अप व बरेली वाराणसी 14236 डाउन वाराणसी में यार्ड रिमोडलिंग के कार्य के चलते 1 मार्च से 28 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।