TRENDING TAGS :
UP: होली में यात्रियों को मिलेगी बसों की सौगात, अधिकारी आज करेंगे मंथन
लखनऊ। रंगों के त्योहार में महज कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में परिवहन निगम बढ़ती भीड़ के कारण अभी से सतर्क है। साथ ही साथ यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए 27 फरवरी को परिवहन निगम मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक होने की भी संभावना है।
बैठक में अफसर इस बात का मंथन करेंगे कि आखिर होली में यात्रियों को कैसे आसानीपूर्वक अधिक सहूलियत दी जाय। इसके अलावा बसों में सीटों से अधिक यात्री होने के चलते दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है ऐसे में इस पर कैसे नियंत्रण किया जाए अधिकारी इस पर भी विचार करेंगे।
200 बसें देंगी सेवा-
होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने 250 से अधिक बसों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 18 से अधिक वोल्वो, स्कैनिया आदि लग्जरी बसों को यात्रियों की सेवा में लगाया गया है।
बसों में खड़े होकर सफर कर रहें हैं यात्री-
होली के कारण यात्री बसों में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं। एक तो कई घंटों के बाद बस निश्चित प्लेटफार्म पर लग रही है तो वहां पर पहले से ही बसों की सीटों से अधिक यात्री पहले की मौजूद रहते हैं। इसके कारण यात्री परेशान हैं।