×

एवरेस्ट पर चढ़ना चाहती है IPS, सरकार ने पूछा- ये कितना रेलीवेंट?

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 6:51 PM IST
एवरेस्ट पर चढ़ना चाहती है IPS, सरकार ने पूछा- ये कितना रेलीवेंट?
X

लखनऊ: माउंटेनियरिंग में देश का नाम दुनिया में रोशन करने वाली आईपीएस अफसर अपर्णा कुमार से होम डिपार्टमेंट ने कई सवाल पूछ लिए हैं। उन्हें लेटर लिखकर पूछा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के परिपेक्ष में माउंटेनियरिंग कितना रेलीवेंट है।

-2002 बैच की अपर्णा कुमार डीआईजी टेलीकॉम के पद पर कार्यरत हैं।

-उन्होंने माउंट एवरेस्ट फतेह करने के लिए डिपार्टमेंट से एनओसी मांगी थी।

-वह 3 अप्रैल 2016 से 5 जून 2016 के बीच एवरेस्ट पर जाना चाहती हैं।

सीएम कर चुके तारीफ

-अपर्णा अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी VINSON MASSIF PEAK फतेह कर चुकी हैं।

-तब सीएम अखिलेश यादव ने उनकी कामयाबी पर खुशी जाहिर कर बधाई दी थी।

-सीएम ने उन्हें रानी लक्ष्मी बाई गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, होम डिपार्टमेंट का लेटर और अन्य फोटोज...

[su_slider source="media: 7854,7853,7855" width="620" height="450" title="yes" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]



Newstrack

Newstrack

Next Story