TRENDING TAGS :
राहत की सांस : आखिरकार झुके DM, होमगार्डों का धरना प्रदर्शन THE END
पिछले कई दिनों से डीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हजारों होमगार्ड जवानों ने मंगलवार (27 दिसंबर) को धरना समाप्त कर दिया है।
बहराइच: पिछले कई दिनों से डीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हजारों होमगार्ड जवानों ने मंगलवार (27 दिसंबर) को धरना समाप्त कर दिया है। कमिश्नर और होमगार्ड के प्रदेश अध्यक्ष के बीच घंटों हुई वार्ता के बाद आखिरकार डीएम अभय ने अपनी तरफ से सुलहनामा जारी करते हुए होमगार्डों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने का लिखित आश्वासन दिया है। डीएम की तरफ से दिए गए सुलहनामे के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया। धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद आला अधिकारियों ने राहत भरी सांस ली है।
क्या था मामला ?
-डीएम आवास परिसर से 2 पेड़ों के गायब होने की सूचना डीएम को मिली थी।
-जिसपर डीएम ने डयूटी पर तैनात होमगार्डों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया।
-होमगार्डों का आरोप था कि डीएम ने भद्दी भद्दी गालियां दीं।
-बिना किसी सुबूत के होमगार्ड जवानों को लाठियों से पीटना शुरु कर दिया।
-जिसमे 5 होमगार्डों को गंभीर चोटें भी आई थीं।
यह भी पढ़ें ... होमगार्ड बोले- सबके सामने DM साहब मांगे माफी तब खत्म होगा धरना
पुलिस ने भी नहीं सुनीं
-डीएम के दबाव में विक्टिम घायल होमगार्ड जवानों की मेडिकल जांच भी नहीं हो सकी थी।
-यही नहीं जब होमगार्ड के जवान अपनी बात लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के पास गए तो वहां से भी उन्हें गालियां खाने को मिली।
-थक हार कर होमगार्ड के जवानों ने तय किया कि वे अपनी बात सीएम तक ले जाएंगे।
-जिसके बाद होमगार्ड जवानों ने मंडलीय स्तर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
कमिश्नर ने क्या कहा ?
-कमिश्नर सुधीर कुमार दीक्षित ने कहा कि होमगार्डों के साथ हुई घटना का प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है।
-मुकदमे से होमगार्डों के नाम निकाल दिए गए हैं।
-विवेचना में नाम प्रकाश में आने पर कार्रवाई की जाएगी।
-किसी प्रकार का कोई उत्पीड़न होमगार्ड का नहीं किया जाएगा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज