TRENDING TAGS :
आज Lucknow में Amit shah, सहयोगी दल चुनेंगे अपना नेता
Amit Shah In Lucknow Today: अमित शाह शाम चार बजे लोक भवन पहुंचेंगे। जहां पर सत्ताधारी दल के विधायक नेता के तौर पर योगी आदित्यनाथ के नाम पर अपनी मुहर लगाएंगे।
Amit Shah In Lucknow Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा की लगातार बनने जा रही दूसरी सरकार के लिए आज भाजपा विधायक (BJP MLA) और उसके सहयोगी दल अपने नेता का चयन करेंगे। इस अवसर पर विशेष तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक अमित शाह (Amit Shah) शाम चार बजे लोक भवन पहुंचेंगे। जहां पर सत्ताधारी दल के विधायक नेता के तौर पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नाम पर अपनी मुहर लगाएंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ झारखंड के पूर्व सीएम एवं रघुवर दास (Raghubar Das) भी इस बैठक में रहेंगे।
साथ ही पूरे विधानसभा चुनाव को अपनी देखरेख में पूरा कराने वाले केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी मौजूद रहेंगे। गठबंधन के सहयोगी दल अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के नेताओं को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के नामों पर भी विचार किया जाएगा। इसमें सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna), बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) और सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) एवं जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) का नाम आगे चल रहा है।
योगी आदित्यनाथ को चुना जाएगा नेता
उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को इसमें नेता चुन लिया जाएगा। भाजपा संसदीय बोर्ड ने यूपी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। भाजपा संसदीय दल ने उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास को जिम्मेदारी सौंपी है।
यूपी विधानसभा के चुनाव परिणाम 11 मार्च को आए थे लेकिन मंत्रिमंडल गठन को लेकर अब तक कोई निश्चित तिथि पर फैसला नहीं हो सका है। विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा ने अपने दम पर 255 सीटों पर विजय पाई। जबकि सहयोगी अपना दल ( एस ) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इस तरह से 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी गठबंधन के खाते में कुल मिलाकर 273 सीटों का बहुमत हासिल हुआ है। अब पार्टी विधायकों की बैठक के बाद नेता का चयन किया जाना बाकी है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह के साथ ही भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।