TRENDING TAGS :
राजनाथ सिंह ने 5214 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रिंग रोड का किया शिलान्यास
लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में हैं। वे यहां 5214 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रिंग रोड का शिलान्यास करने आए हैं। ये रिंग रोड पांच हाईवे को जोड़ेगी। शिलान्यास से पहले राजनाथ अपने साथियों के साथ हनुमान सेतु मंदिर गए। वहां उन्होंने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद राजनाथ सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ मंच पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कौशल किशोर, मेयर दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्या और गोपाल टंडन मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं की जबर्दस्त नारेबाजी के बीच राजनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा, 'लखनऊ वासियों के लिए आज ख़ुशी का दिन है, बहुप्रतीक्षित योजना का आज शिलान्यास हुआ है। यहां के लोगों के लिए ये बड़ा तोहफा है। इस रिंग रोड से लोगों की कई परेशानियां दूर करेंगी।' उन्होंने कहा, यह रिंग रोड शहर के प्रदूषण को कम करेगा।
रिंग रोड से खत्म होगा यातायात कुप्रबंधन
इस मौके पर मेयर दिनेश शर्मा ने कहा, कि इस रिंग रोड के चालू होने से लखनऊ यातायात का कुप्रबंधन खत्म होगा। उन्होंने कहा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के शुरू किये गए काम को राजनाथ सिंह ने आगे बढ़ाया। मटियारी का पुल आधा बना है इस वजह से लोगों को प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है।
हल्के-फुल्के पल भी दिखे
राजनाथ सिंह ने मंच पर आते ही मजाकिए लहजे में कहा, 'मैंने पहले ही नितिन गडकरी को कहा था कि लखनऊ मेरा संसदीय क्षेत्र है इसलिए मैं ही पहले बोलूंगा।'
सड़कें इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूत कड़ी
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, सड़कें इंफ्रास्ट्रक्चर की सबसे मजबूत कड़ी होती है। केंद्र और प्रदेश का जोर सड़कों के विस्तार पर है। दोनों ही सरकारों की कोशिश है कि जनसंख्या के हिसाब से सड़कों का विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा, 'मंत्री बनने के एक महीने बाद ही मैंने गडकरी से कहा था की लखनऊ की सड़कों के विकास के लिए आपकी मदद चाहिए थी। जिस पर उन्होंने कहा, आपको जो भी सहायता चाहिए मिलेगी। इसी का परिणाम है कि आज इतने बड़े प्रोजेक्ट को मूर्त रूप दिया जा सका।
'वाजपेयी जी ने दिखाया था विकास का रास्ता'
गृह मंत्री ने कहा, किसी भी देश का विकास सड़कों की वजह से ही होता है। अगर किसी ने इस हकीकत को समझा था वो थे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी। इसी का परिणाम है कि आजाद भारत में वाजपेयी जी ने ही सड़कों के निर्माण को विकास से जोड़कर देखा और उस पर जोर दिया।
गडकरी की तारीफ की
राजनाथ सिंह ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के काम की तारीफ करते हुए कहा, कि इन्हीं का प्रयास था कि मुंबई से पुणे की दूरी को कम किया जा सका। इसी तरह देश के विभिन्न हिस्सों में भी इनका काम सराहनीय रहा है। ये मोदीजी का सपना पूरा करने में पूर्ण योगदान दे रहे हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए कार्यक्रम की अन्य तस्वीरें ...