TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रशासन की मौजूदगी में होम्योपैथिक हर्बल गार्डेन का निर्माण शुरू, पुलिस तैनात

होम्योपैथिक कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. हेमलता ने बताया कि एक हिस्से में दीवार खड़ी करने का लगातार स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। ये लोग गार्डेन के बीच से गलत तरीके से रास्ता मांग रहे हैं, जबकि गार्डेन के तीन ओर से लोगों के लिए रास्ता खुला है। इस बात की शिकायत उन्होंने शासन स्तर व डीएम कौशलराज शर्मा से शिकायत की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को सभी अधिकारी गार्डेन पहुंचे।

Dharmendra kumar
Published on: 27 Dec 2018 10:31 PM IST
प्रशासन की मौजूदगी में होम्योपैथिक हर्बल गार्डेन का निर्माण शुरू, पुलिस तैनात
X

लखनऊ: गोमती नगर स्थित विभूति खंड के तखवा में होम्योपैथिक हर्बल गार्डेन का निर्माण आखिरकार गुरुवार को शुरू कर दिया। यह निर्माण पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की दखल के बाद हुआ।

होम्योपैथिक हर्बल गार्डेन का निर्माण मुख्यमंत्री की 100 दिन की कार्य योजना वाले प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है। इसके निर्माण में रास्ते को लेकर तखवा के स्थानीय लोग काफी दिनों से अड़ंगा लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें.....इस दमदार स्मार्टफोन में है 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स

मौके पर विभूतिखंड सीओ, एसडीएम सदर, तहसीलदार, होम्योपैथिक विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सर्वे के दौरान विरोध कर रहे लोगों में से एक ने पत्थर भी फेंका था। इसके बाद आएएफ के मोर्चा संभालते ही लोग भागने लगे। निर्माण के लिए अभी पुलिस तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें.....क्वालिटी ऑफ इंडिया के मानकों पर खरा उतरा झलकारी बाई अस्पताल, मिला एंट्री लेवल सर्टिफिकेट

प्रधानाचार्य ने कही ये बात

होम्योपैथिक कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. हेमलता ने बताया कि एक हिस्से में दीवार खड़ी करने का लगातार स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। ये लोग गार्डेन के बीच से गलत तरीके से रास्ता मांग रहे हैं, जबकि गार्डेन के तीन ओर से लोगों के लिए रास्ता खुला है। इस बात की शिकायत उन्होंने शासन स्तर व डीएम कौशलराज शर्मा से शिकायत की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को सभी अधिकारी गार्डेन पहुंचे।

यह भी पढ़ें.....रेलवे का महिलाओं-बुजुर्गों को नए साल का तोहफा

गार्डेन के निर्माण में अड़चन डाल रहे अराजकतत्वों को विभूतिखंड पुलिस ने गुरुवार को हल्का बल प्रयोग कर हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साये में गार्डेन की बाउंड्रीवॉल का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। आलाधिकारियों के आदेश पर निर्माण स्थल वाली जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story