×

भाई ने फावड़े से कर दिया बहन का मर्डर, ब्वॉयफ्रेंड देता था धमकियां

By
Published on: 14 May 2016 10:30 AM IST
भाई ने फावड़े से कर दिया बहन का मर्डर, ब्वॉयफ्रेंड देता था धमकियां
X

बाराबंकीः जैदपुर थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी बहन की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। बहन की शादी तय किए जाने से नाराज़ उसका प्रेमी भाई को आए दिन धमकी देता था। बाराबंकी पुलिस ने भाई के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

-मामला बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर के करीमगंज गांव का है।

-यहां की रहने वाली अफसाना बानो के संबंध मोहम्मद हसीन से थे।

-यह बात अफसाना के भाई आशिक़ अली को पता चली।

यह भी पढ़ें...भाई ने किया बहन का मर्डर, शादी के बाद भी ब्वॉयफ्रेंड से थे रिलेशन

-उसने हसीन से मिलना-जुलना छोड़ने की बात बहन से की।

-बहन ने भाई की बात मानकर हसीन से मिलना छोड़ दिया।

-उसके बाद भाई ने बहन की शादी एक अच्छे घराने में तय कर दी।

-शादी की तारीख 30 मई को रखी गई।

क्या कहते हैं गांव वाले?

-अफसाना की शादी होने की बात उसके प्रेमी हसीन को नागवार गुजरी।

-हसीन प्रेमिका के भाई पर शादी न करने का दबाव बनाने लगा।

- प्रेमी हसीन ने भाई को काफी परेशान कर दिया था।

यह भी पढ़ें...ममेरे भाई ने पहले बहन के साथ किया रेप, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

-इससे तंग आकर भाई ने बहन की हत्या कर दी।

-हसीन ने अफसाना के भाई को धमकी भी दी थी।

-अगर शादी नहीं रूकी तो वह उसे उठा ले जाएगा और बर्बाद कर देगा।

खेत में किया मर्डर

-भाई ने बहन के सिर पर उस समय फावड़े से वार कर दिया जब वह खेत में काम कर रही थी।

-फावड़े के वार से घायल अफसाना की मौके पर ही मौत हो गई।

-बहन की हालत देखकर आशिक वहां से भाग खड़ा हुआ।

-ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

-भाई के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



Next Story