×

भाई ने किया बहन का मर्डर, शादी के बाद भी ब्वॉयफ्रेंड से थे रिलेशन

Newstrack
Published on: 9 May 2016 9:50 AM IST
भाई ने किया बहन का मर्डर, शादी के बाद भी ब्वॉयफ्रेंड से थे रिलेशन
X

रामपुर: गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर में भाई ने अपनी सगी बहन को चाकू से गोदकर मार डाला। बहन की पिछले 22 अप्रैल को शादी हुई थी लेकिन वह अपने पहले प्रेमी को छोड़ने को तैयार नहीं थी भाई के समझाने के बाद भी जब बहन ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने चाकू मारकर बहन ही हत्‍या कर दी और खुद थाने जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें... बाग में पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, खुदकुशी या ऑनर किलिंग ?

क्‍या है मामला

-गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर में रहने वाली काेमल काल्‍पनिक नामकी शादी बीते 22 अप्रैल को स्थानीय किला निवासी एक युवक से हुई थी।

-शादी के बाद भी काेमल शादी से पहले चले आ रहे अपने प्रेम प्रसंग को खत्म नहीं कर रही थी वह अपने प्रेमी से लगातार संबंध बनाए हुए थी।

-परिजनों के लाख समझाने पर भी काेमल जब नहीं मानी तो परिजन उसे बहाने से मायके बुला लाए।

-काेमल के भाई शिवा ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन काेमल मानने को तैयार नहीं थी।

-आपसी बहस में आपा खोए भाई ने परिवार का सम्मान बचाने के लिए बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

-चाकुओं के वार से खून से लथपथ काेमल की मौके पर ही मौत हो गई।

-घटना के बाद भाई ने भागने की बजाय खुद को पुलिस के हवाले करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया।

-पुलिस ने आरोपी भाई शिवा को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पीएम के लिए भेजा दिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story