×

Fatehpur News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

Fatehpur News: जानकारी पर पंहुचे परिजनों ने सड़क जाम कर बस चालक के खिलाफ कार्यवाई की मांग के साथ मुआवज़े की मांग रखी।

Ramchandra Saini
Published on: 17 Nov 2022 6:16 PM IST
Pratapgarh News
X

Accident (Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में साइकिल सवार पोते और बाबा को तेज रफ्तार प्राइवेट बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया और कुचलते हुए भाग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी पर पंहुचे परिजनों ने सड़क जाम कर बस चालक के खिलाफ कार्यवाई की मांग के साथ मुआवज़े की मांग रखी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर सड़क से भीड़ को हटाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गोदहा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय छेदालाल अपने 8 वर्षीय पोते अभय को स्कूल से लेकर साइकिल से घर जा रहे थे। तभी सठिगंवा गांव के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस चालक ने सामने से ट्रैक्टर को अचानक देखकर बस मोड़ दिया। जिसकी चपेट में आकर साइकिल सवार दोनों सड़क पर गिर गए और बस चालक कुचलता हुए भाग गया। हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मुआवजा की मांग के साथ बस चालक के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

सड़क जाम की जानकारी पर पंहुचे डीएसपी बिंदकी व थाना प्रभारी ने परिजनों को समझा बुझाकर सड़क से भीड़ को हटाकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रदेश में सड़क एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट की माने तो उत्तर प्रदेश सड़क एक्सीडेंट तीसरा स्थान है। वाहनो की बढ़ता संख्या, सड़क किनारे अवैध कब्जे और गाड़ियों की तेज रफ्तार एक्सीडेंट के प्रमुख कारणो में से है।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story