×

बीमार हॉस्पिटल में मरीज बेहाल, औजारों में लग चुकी है जंग

Newstrack
Published on: 3 Feb 2016 1:53 PM IST
बीमार हॉस्पिटल में मरीज बेहाल, औजारों में लग चुकी है जंग
X

देवरिया: जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं। डॉक्टर अपनी ड्यूटी के प्रति कितना संजीदा हैं इस बात का पता स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से लगाया जा सकता है। डॉक्टर अमित कुमार की माने तो वो मजबूरी में हॉस्पिटल आते हैं। पथरदेवा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में आॅपरेशन के लिए प्रयोग किए जाने वाले औजारों में भी जंग लग चुका है। मरीजों के बेड पर बिछी चादरों में लगी धूल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बयां कर रही है।

हॉस्पिटल में ये हैं खामियां

हॉस्पिटल की एक्सरे मशीन, लैब इत्यादि खराब हो गए हैं।

गंदे बेड और चारों तरफ गंदगी हॉस्पिटल की पहचान बन चुकी है।

डॉक्टर समय से हॉस्पिटल नहीं आते।

बिजली की भी समुचित व्यवस्था नहीं है।

हॉस्पिटल में बेड पर बिछी गंदी चादर। हॉस्पिटल में बेड पर बिछी गंदी चादर।

रोज आते हैं सैकड़ों मरीज

-इस स्वास्थ्य केन्द्र में रोज सैकड़ों मरीज आते हैं।

-स्वस्थ मरीज भी यहां आकर बीमार हो रहे हैं।

-हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी नहीं है।

सीएमओ डी के सिंह ने क्या कहा

-हॉस्पिटल की बदहाली के लिए शासन जिम्मेदार है।

-शासन को वजट के लिए पत्र लिखा जा चुका है।

-पैसा आते ही कमियों को दूर किया जाएगा।

-औजारों में अगर जंग लगी होगी तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story