TRENDING TAGS :
LU: दबंग हॉस्टलर्स की अराजकता, सेंट्रल मेस में की तोड़फोड़
लखनऊ : राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में हॉस्टलर्स द्वारा मेस में अराजकता रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में 14 अगस्त को जब गवर्नर रामनाईक ने एलयू की सेंट्रल मेस का उद्घाटन किया था तो एलयू सेंट्रल मेस वाली यूपी की पहली यूनिवर्सिटी बन गई थी।
ये भी पढ़ें... UP की पहली सेंट्रल मेस का गवर्नर ने किया उदघाटन, VC बोले- मेस शुल्क पर लगेगा GST
उस समय एलयू के वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया था कि इसे 6 साल में करीब 4 करोड़ की लागत खर्च करके बनाया गया है। इसे सीसीटीवी की निगरानी के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बायोमेट्रिक प्रणाली के जरिये संचालित किया जाएगा। इससे स्टूडेंटस द्वारा रंगदारी या मेस संचालक को परेशान करने के मामलों पर पूरी तरह रोक लग जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
गुरुवार को एलयू के ही चंद दबंग किस्म के हास्टलर्स ने इस सेंट्रल मेस में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही साथ मेस संचालक को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे डाली। इस मामले को एलयू किरकिरी से बचने के लिए छुपाए रहा।
ये भी पढ़ें... LU: अफ्रीकी स्टूडेंट्स की बड़ी संख्या में आमद, हिंदी कोर्स में बढ़ा विदेशियों का रुझान
दबंग छात्रों ने अटेंडेंस मशीन तोड़ी
एलयू की सेंट्रल मेस के कर्मचारी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में कुछ स्टूडेंटस लंच करने आए थे। जैसे ही उन्हें बायोमेट्रिक अटेंडेंस देने के लिए बोला, उन्होंने कहा कि अटेंडेंस बाद में लगाएंगे, पहले खाना खाएंगे। इसके बाद नियमों के मुताबिक अटेंडेंस के अभाव में उन्हें टोकन नहीं दिया गया। इससे गुस्साए स्टूडेंटस ने पहले बायोमेट्रिक मशीन को उठाकर जमीन पर पटक दिया, इसके बाद पैर से लगातार उसे तोड़ते रहे। एक- एक कर दबंग छात्रों चार बायोमेट्रिक मशीनों को पूरी तरह तोड़ डाला। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। इसकी शिकायत जब प्रॉक्टर ऑफिस से मेस संचालक ने की तो उसे चुप रहने और किसी को इसके बारे में न बताने के लिए कहा गया। हालांकि, शुक्रवार को मामला मीडिया में आने पर एलयू वीसी कड़ी कार्यवाही की बात करने लगे।