TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बाढ़ में डूबे थाने में तिरंगे को सलामी देने वाले जवानों को डीजीपी देंगे पुरस्कार

Gagan D Mishra
Published on: 16 Aug 2017 3:59 PM IST
बाढ़ में डूबे थाने में तिरंगे को सलामी देने वाले जवानों को डीजीपी देंगे पुरस्कार
X
बाढ़ में डूबे थाने में तिरंगे को सलामी देने वाले जवानों को डीजीपी देंगे पुरस्कार

लखनऊ: 15 अगस्त को समूचे देश ने अपने-अपने तरीकों से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान गाया। लाल किले से पीएम मोदी ने तिरंगा को सलामी दी तो यूपी में सीएम योगी ने लखनऊ में ध्वजारोहण किया। लेकिन पूरे भारत से जो एक तस्वीर सामने आई थी वो सच में देश के प्रति सम्मान और उनकी देश भक्ति दिखा रही थी। सूबे के दो थानों में पुलिस के जवानों ने कमर तक के पानी में खड़े हो कर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। अब डीजीपी ने सभी जवानो को पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े...अब तो हद ही हो गई, यहां नही गाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान

बहराइच जिले के बौंड़ी थाना और सिद्धार्थनगर के जोगिया उदयपुर थाने में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नजारा ही कुछ और था। दोनों थाने बाढ़ की वजह से डूब चुके थे लेकिन इसे पुलिस के जवानों का जज्बा कहे या देश के प्रति सम्मान, सभी जवानों ने घुटने तक भरे पानी में खड़े होकर ध्वजारोहण भी किया और राष्ट्रगान का गायन।

दोनों थानों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते वक़्त नहीं लगा। सूबे के डीजीपी सुलखान सिंह ने इन जवानों का हौसला बढाने में भी देर नहीं लगाईं।

यह भी पढ़े...इस मुस्लिम दरोगा ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, कांवरियों को खिलाई अपने हाथ की बनी रोटी

डीजीपी ने ट्विटर पर दोनों थानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “#uppolice के बहराईच और सिद्धार्थनगर पुलिस के साथियों के इस जज़्बे को नमन करता हूँ । मैं सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा करता हूँ । जयहिंद



डीजीपी ने ट्विटर पर दोनों थानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “#uppolice के बहराईच और सिद्धार्थनगर पुलिस के साथियों के इस जज़्बे को नमन करता हूँ । मैं सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा करता हूँ । जयहिंद

सोशल मीडिया में भी इन पुलिस जवानों की तारीफ हर कोई करते नहीं थक रहा और हर देशवासी इनके जज्बे को सलाम कर रहा है।

सोशल मीडिया में भी इन पुलिस जवानों की तारीफ हर कोई करते नहीं थक रहा और हर देशवासी इनके जज्बे को सलाम कर रहा है।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story