×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डीएम की एडवाइजरी का नहीं हो रहा पालन, खुलेआम चल रहा हॉट मिक्स प्लांट

इस खुलासा तब हुआ जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के निरीक्षण में हॉट मिक्स प्लांट चलता मिला। बोर्ड अधिकारी ने जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट सौंपी है। हालांकि इस मामले में मीडिया से बात करने से हर अधिकारी अब कतरा रहा है।

Harsh Pandey
Published on: 18 Nov 2019 9:35 PM IST
डीएम की एडवाइजरी का नहीं हो रहा पालन, खुलेआम चल रहा हॉट मिक्स प्लांट
X

रायबरेली: जिले में बढ़ते प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए बीते दिनो डीएम शुभ्रा सक्सेना ने एडवाइजरी जारी किया था। लेकिन यहां पीडब्ल्यूडी के अधिकारी डीएम के आदेश को नहीं मानते। आलम ये है कि एचएस बिल्डर का हॉट मिक्स प्लांट खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा है।

इस खुलासा तब हुआ जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के निरीक्षण में हॉट मिक्स प्लांट चलता मिला। बोर्ड अधिकारी ने जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट सौंपी है। हालांकि इस मामले में मीडिया से बात करने से हर अधिकारी अब कतरा रहा है।

ग़ौरतलब है कि बीते दिनो डीएम ने 16 प्वाइंटों की गाइड लाइन जारी की थी। डीएम ने जारी निर्देश में कहा है कि शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए, और बैट्री एवं सीएनजी से चलने वाले वाहनों को प्रोत्साहित किया जाए। सड़कों की खुदाई पर रोक के साथ-साथ डीएम ने कूड़े जलाने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है।

वहीं डीएम ने सड़क व मकान के निर्माण में उड़ने वाली धूल पर भी नियंत्रण की बात कही है। खनन के दौरान धूल नियंत्रण को भी डीएम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने ईंट भट्टे से होने वाले प्रदूषण की मानिटरिंग की भी बात कही है।

डीएम ने कहा...

डीएम ने कहा है कि अधिक प्रदूषण को देखते हुए फैक्ट्रियों को बंद कराया जाए और उद्योगों में पीएनजी के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। सड़क खुदाई पर नियंत्रण किया जाए और इसके प्रयोग में आने वाले पदार्थों को गर्म करने पर भी ध्यान रखा जाए। डीएम ने लकड़ी और कोयला जलाए जानें पर भी रोक की बात कही है।



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story