×

हापुड़: एक युवक घर में बना रहा था बम, अचानक हुआ ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस

sujeetkumar
Published on: 2 April 2017 1:15 PM GMT
हापुड़: एक युवक घर में बना रहा था बम, अचानक हुआ ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस
X

हापुड: थाना बहादुगढ़ के गांव पसवाड़ा में एक घर में अचानक धमाका होने से सनसनी फैल गई। हादसे में बम बनाने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। सुलेमान का हाथ विस्फोट में बुरी तरफ से जख्मी हो गया। धमाका होने के बाद पास में बैठे लोग समान लेकर भागने लगे वही गांव के लोगों ने तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, विस्फोट होने के बाद पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें...आतंकियों के निशाने पर आगरा-मुंबई रेलवे ट्रैक, लेटर लिखकर दी डीरेल करने की धमकी

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे हुआ ब्लास्ट...

-थाना बहादुगढ़ के गांव पसवाड़ा में सुलेमान नामक युवक अपने मकान मे पटाका बनाने का काम करता है।

-आज रविवार (2 अप्रैल) सुलेमान अपने दोस्तों के साथ बम बना रहा था, तभी बम बनाते हुए विस्फोट हो गया।

-विस्फोट इतना भयानक था की आसपास के घर तक हिल गए।

-विस्फोट से सुलेमान का एक हाथ बुरी तरीके से जक्मी हो गया।

यह भी पढ़ें...मथुरा में बम मिलने से मची सनसनी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

-सुलेमान की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।

-विस्फोट की सूचना से हापुड़ पुलिस मे हड़कंप मच गया।

-मौके पर पहुंची पुलिस घर के अंदर जाकर देखा तो वहां कांच और कीले पड़ी दिखी जिससे वह असमंजस में पड़ गए।

-पुलिस ने गाजियाबाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें...अजमेर बम ब्लास्ट: 9 साल बाद आया फैसला, RSS नेता समेत 2 को उम्रकैद की सजा

-टीम ने गांव के लोगों से पूछताछ की

-फोरेंसिक टीम और पुलिस के अधिकारी गांव के लोगों से पूछताछ कर रहे है।

-पुलिस के मुताबिक गांव का कोई भी व्यक्ति साफ़ तरीके से बात नहीं कर रहा है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story