×

UP Driving Licence Online: यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस बनना हुआ आसान, सीधे पहुंचेगा आप के घर पर, ऐसे करें अप्लाई

UP Driving Licence Online: अब लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना और आसान हो गया है। नए नियम के तहत आरटीओ ऑफिस का दखल पूरी तरह से खत्म हो गया है। परिवहन विभाग ने डीएल के लिए आवेदन को पूर्णतह आटोमेटिक कर दिया है।

Anant Shukla
Published on: 14 Jun 2023 9:57 AM IST
UP Driving Licence Online: यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस बनना हुआ आसान, सीधे पहुंचेगा आप के घर पर, ऐसे करें अप्लाई
X
UP Driving Licence Online

UP Driving Licence Online: यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है। अब लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना और आसान हो गया है। नए नियम के तहत आरटीओ ऑफिस का दखल पूरी तरह से खत्म हो गया है। परिवहन विभाग ने डीएल के लिए आवेदन को पूर्णतह आटोमेटिक कर दिया है। अब ऑनलाइन आवेदन में टेस्ट पास करते ही आपका लर्निंग डीएल बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद प्रमाणित लाइसेंस निकाल सकते हैं, जो पूरी तरह मान्य होगा।

दुबारा टेस्ट देने के लिए 50 रुपए अतिरिक्त

यदि आप आवेदन के बाद टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो उसी आवेदन पर दुबार टेस्ट देने के लिए 50 रुपए जमा करने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद यहां पर अपने प्रदेश का चयन करें जिस प्रदेश से आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं
  • अप्लाई फोर लर्निंग लाइसेंस या अप्लाई फोर लाइसेंस पर क्लिक करें
  • इसके बाद दिए गए निर्देशों को अच्छेस पढ़कर प्रोसेस बटन पर क्लिक करें
  • फार्म खुल कर आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा। मांगे गए सभी जानकारियों को अच्छे से भरें।
  • सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर अच्छे से स्कैन करें।
  • शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आपका फार्म पूरा कम्प्लीट हो चुका है।
  • टेस्ट दें और लाइसेंस प्राप्त करें

यूपी में डीएल के लिए कहां कितने आवेदन

लखनऊ में-6551

कानपुर में-5416

गाजियाबाद मे-6735

प्रयागराज में-6672

आगरा में-5035



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story