TRENDING TAGS :
कैची नहीं मिली तो मुरली मनोहर जोशी ने अपनाई ये गजब की TRICK....
कानपुर। कानपुर कलेक्ट्रेट में डीएम व एडीएम को लापरवाही के चलते बीजेपी के वरिष्ठ नेता व स्थानीय सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी के गुस्से शिकार होना पड़ा। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि, गुरूवार को जब कानपुर के संसद डॉ मुरली मनोहर जोशी कलेक्ट्रेट में सोलर लाइट का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे, उदघाटन के दौरान उन्होनें अधिकारियों से कैची मांगी, तो अधिकारी तुरंत कैची ढूढ़ने लगे, डॉ जोशी इस बात से काफी नाराज हो गए और हाथ से ही फीता नोच दिया।
इसके बाद सभी अधिकारी उन्हें सर-सर कहकर मनाते रह गए लेकिन, उनका गुस्सा काम नहीं हुआ और वापस लौट गए इस घटना के बाद पूरे कलेक्ट्रेट में मानो जैसे हडकंप मच गया।
ख़बरों के मुताबिक़, डॉ जोशी को कार्यक्रम उदघाटन के दौरान डीएम सुरेंद्र पाल व एडीएम सतीश पाल का भी काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, जिसकी वजह से वह पहले ही बेहद नाराज थे। उसके बाद कैची गायब होने से उनका गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंच गया।
इस घटनाक्रम के बाद अधिकारी सकते में आ गए और उनके स्वागत में दोबारा फीता भी बाँध दिया लेकिन डॉ जोशी इस कदर नाराज हो चुके थे कि उन्होनें अधिकारियों को पहले जमकर लताड़ा और फिर दोबारा फीता काटने से इंकार भी कर दिया।