×

मदर्स डे से एक दिन पहले गड्ढे में मिला भ्रूण, पुलिस कर रही जांच

By
Published on: 8 May 2016 10:25 AM IST
मदर्स डे से एक दिन पहले गड्ढे में मिला भ्रूण, पुलिस कर रही जांच
X

कानपुरः नौबस्ता इलाके में शनिवार को पानी के गड्ढे में एक भ्रूण मिला। पानी की वजह से भ्रूण फूल गया था। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि कल मदर्स डे है और आज किस मां ने अपने बच्चे के साथ ऐसा किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भर आईं लोगों की आंखे

-शनिवार को हंसपुरम वाटर पार्क के पीछे पानी भरे गड्ढे में मृत भ्रूण मिला।

-भ्रूण को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढें...इंडिया में पहली बार जन्मी जलपरी! 10 मिनट ही जी सकी मछली जैसी बच्ची

-पानी में देर तक रहने की वजह से भ्रूण फूल गया था।

-भ्रूण को देखने के बाद लोगों की आंखे भर आ रहीं थीl

भ्रूण को देख दुखी थे लोग

मृत भ्रूण को पानी में पड़ा देखकर वहां मौजूद लोगों में से एक आदमी ये बोला कि कल मदर्स डे है कौन मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कर सकती है। पता नहीं किस मज़बूरी और बेबसी में मां ने यह कदम उठाया होगा। हर कोई वहां मासूम का शव देखकर दुखी था।

यह भी पढें...VIDEO: 11 साल से दिल है बच्चा, बेटी के साथ खेल पाऊं यही है आखिरी इच्छा

पुलिस कर रही जांच

-लोगों ने भ्रूण मिलने की सूचना पुलिस को दी।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया है।

-पुलिस के मुताबिक भ्रूण को पानी में फेंकने के चलते वह फूल गया है।

-आसपास के लोगो से पूछताछ की जा रही है।



Next Story