TRENDING TAGS :
मानवता हुई शर्मसार, मजदूर की पत्नी को चिकित्सालय से धक्के मार कर बाहर निकाला
जनपद मुख्यालय स्थित जिला महिला चिकित्सालय में आज प्रातः गर्भवती रूवी को चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए लाने पर ग्राम ककरावली थाना पिलुआ निवासी 26 वर्षीय रूवी को डिलीवरी कराने के स्थान पर स्टाफ नर्स ने अभद्रता करते हुए डिलीवरी रूम से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया जिससे गर्भवती महिला ने बाहर खुले पुत्र को जन्म दिया और बच्चे का सिर जमीन में लगजाने से बच्चे की मौत हो गई। जिससे चिकित्सालय में हड़कंप मच गया।
एटा : जनपद मुख्यालय स्थित जिला महिला चिकित्सालय में आज प्रातः गर्भवती रूवी को चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए लाने पर ग्राम ककरावली थाना पिलुआ निवासी 26 वर्षीय रूवी को डिलीवरी कराने के स्थान पर स्टाफ नर्स ने अभद्रता करते हुए डिलीवरी रूम से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया जिससे गर्भवती महिला ने बाहर खुले पुत्र को जन्म दिया और बच्चे का सिर जमीन में लगजाने से बच्चे की मौत हो गई। जिससे चिकित्सालय में हड़कंप मच गया।
ये भी देंखे:स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर कल अमेठी जाएंगी
जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशु की मौत के बाद प्रसूता रूवी के पति फूलेन्दर ने बताया कि हम आज प्रातः 7 बजे गर्भवती रूवी को उसके पेट में दर्द होने पर जिला महिला चिकित्सालय में लाये और उसे भर्ती कर दिया जहाँ से वहाँ ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स अन्जू ने उसे डिलीवरी रूम से अभद्रता करते हुए धक्के मार कर बाहर निकाल दिया जिसने चिकित्सालय के गेट पर उसने खुले में बच्चे को जन्म दे दिया।
ये भी देंखे:सुल्तानपुर: बीजेपी के फेवर में उतरा मछुआरा समुदाय, बसपा सुप्रीमो के पुतले को झाड़ूओ से पीटा
बच्चे के जन्म के समय बच्चे के सिर को जमीन से टकराने के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। महिला चिकित्सालय के के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि चिकित्सालय में कुल 13 चिकित्सक तैनात है किन्तु सभी छुट्टी पर है सिर्फ एक संविदा की चिकित्सक ही ड्यूटी कर रही है।चिकित्सालय में भर्ती प्रसूता से अभद्रता करने एवं बच्चे की मौत की जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी अजय अग्रवाल दाृरा जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।