×

डे इन हिस्ट्री 20 AUG: साल का 8वां महीना, सैकड़ों लोगों के मारे जाने का साक्षी है यह दिन

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2018 8:19 AM GMT
डे इन हिस्ट्री 20 AUG: साल का 8वां महीना, सैकड़ों लोगों के मारे जाने का साक्षी है यह दिन
X
ट्रेन टिकट पर मुफ्त बीमा सुविधा खत्म

लखनऊ: 20 अगस्त का दिन एक दुखद घटना के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है। दरअसल 1995 में आज ही के दिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आमने सामने ट्रेन की भीषण टक्कर ने भारी तबाही मचाई थी। दुर्घटना में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 300 लोग घायल हुए थे। यही नहीं पाकिस्तान से लेकर फलस्तीन तक इस दिन ऐसी घटनाएं हुईं हैं जिसने इस दिन को दुखद दिन साबित कर दिया है।

20 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1897 : रोनाल्ड रॉस ने कलकत्ता (अब कोलकाता) के प्रेसिडेंसी जनरल हॉस्पिटल में काम करने के दौरान मलेरिया के कारक एनोफिलीज मच्छर की पहचान की।

1913 : फ्रांस के एडोल्फ पेगोड पैराशूट के जरिए विमान से उतरने वाले पहले पायलट बने।

1921 : केरल के मालाबार में मोपला विद्रोह की शुरुआत।

1944 : भारत के नौवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म।

1955 : मोरक्को और अल्जीरिया में फ्रांस-विरोधी दंगों में सैकड़ो लोग मारे गए।

1979 : तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के 23 दिन बाद इस्तीफा दिया।

1988 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक का हवाई दुर्घटना में निधन एवं सीनेट के सभापति गुलाम इशहाक खान राष्ट्रपति बने।

1988 : भारत और नेपाल में 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से एक हजार लोगों की मौत हुई।

1995 : पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के आमने सामने की टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की मौत।

1991 : उत्तरी यूरोपीय देश इस्तोनिया ने तत्कालीन सोवियत संघ से अलग होने की घोषणा की।

2002 : फलस्तीनी छापामार नेता अबू निदाल मृत पाया गया।

ये भी पढ़ें...हे प्रभु ! रेल हादसों से मौत का महीना बनता जा रहा आजादी वाला ‘अगस्त’

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story