TRENDING TAGS :
Unnao News: पत्नी से झगड़े के बाद संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला पति का शव
Unnao news: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पति पत्नी के बीच झगड़ा होने के बाद अगले दिन पति का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।
Unnao News। सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नरी गांव निवासी फैक्ट्री श्रमिक का बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में घर में फंदे से शव लटकता मिला। पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाते हुए हंगामा कर ससुरालीजनों को पीट दिया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने मायके पक्ष के एक युवक को हिरासत में लेकर थाना भिजवाया और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।
तीन बच्चों का पिता था रजनीश
शेखपुर नरी गांव निवासी बत्तीस वर्षीय रजनीश लोध गहिरा स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बारह साल पहले रजनीश की शहर के सिविल लाइन मोहल्ला की रहने वाली प्रियंका से शादी हुई थी। उसके दो बेटी अनन्या व सौम्या तथा बेटा प्रिंस हैं। शनिवार दोपहर पति-पत्नी में झगड़ा की सूचना पर मायके पक्ष के लोगों ने घर पहुंच कर रजनीश को पीट दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने समझौता करवा कर लौट गई। उसके बाद पत्नी प्रियंका व अपने बेटे प्रिंस को लेकर मायके आ गई थी।
रजनीश के पिता अजय कुमार के मुताबिक तब से रजनीश परेशान रहता था। बुधवार सुबह घर के कमरे में दुपट्टा के सहारे फंदे पर उसका शव लटकता देख परिजन सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर जांच पड़ताल की। रजनीश की मौत की खबर मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाते हुए ससुरालीजनों को पीटने लगें। इसी दरम्यान पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद फोर्स ने मारपीट कर रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया और थाना भेज दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर ओपी राय मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।
पिता ने मायके पक्ष पर मारपीट का लगाया आरोप
मृतक रजनीश दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। छोटा भाई राज किरन है। एक शादीशुदा बहन संगीता है। रजनीश के पिता अजय कुमार कपड़ा की दुकान चलते है। पिता अजय के मुताबिक शनिवार को रजनीश व प्रियंका में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। अजय की पत्नी विशुना देवी ने बीच बचाव भी किया। मगर मायके पक्ष के लोगों ने पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी थी। जिसे नाराज होकर बेटे रजनीश ने घटना को अंजाम दे डाला है।