×

Siddharthnagar News: पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत

Siddharthnagar News: बेवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति जलता हुआ देख लोगों में हड़कंप मच गया। आग को बुझा कर उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Intejar Haider
Report Intejar HaiderPublished By Deepak Kumar
Published on: 20 March 2022 9:39 PM IST
Siddharthnagar News Husband tried to commit suicide after quarrel with wife
X

Photo - Social Media   

Siddharthnagar News: डुमरियागंज थाना क्षेत्र (Dumariaganj Thana Chetra) के बेवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बेवां हुसैन व तुरकौलिया के सिवान में सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति जलता हुआ देख लोगों में हड़कंप मच गया। खुले आसमान में अचानक आदमी को जलता हुआ देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोग इकट्ठा हुए फिर लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई साथ ही आग को बुझा कर उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा (Community Health Center Bewa) ले जाया गया। जहां व्यक्ति की पहचान‌‌ मुगले आजम पिता जिन्ना ग्राम राम भटगंवापांडे थाना गोल्हौरा के रूप में हुआ।

पति पत्नी में हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार मृतक की ससुराल ग्राम तुरकौलिया थाना डुमरियागंज (Dumariaganj Police Station) में है। इसकी शादी ग्राम तुरकौलिया के वली उल्लाह पुत्री शफीकउन्नीसा से हुई थी। कल रात पति पत्नी में कुछ झगड़ा हुआ, जिसको लेकर पत्नी ने कल शाम को ही अपने पिता के घर तुरकौलिया आ गई थी। पति सुबह को तुरकौलिया गांव अपने निजी वाहन मोटर साइकिल से ससुराल आया दोनों में फिर कुछ कहासुनी हुई। जिसको लेकर तुरकौलिया वर्मा हुसैन के सिवान में व्यक्ति ने अपने आप को पेट्रोल छिड़कर जलाने का प्रयास किया।

घटना की छानबीन की जा रही: थाना अध्यक्ष

इसे कुछ लोगों ने देखकर शोर करना शुरू किया और जलती हालत चलते हुए खुद सीएचसी बेवा (CHC Bewa) पंहुचा। जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बस्ती के लिए रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक अपने पीछे चार लड़के व एक लड़की को छोड़ कर चला गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जब इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष वकील पाण्डेय से बात की गई तो उनका कहना था की घटना की जानकारी है और छानबीन की जा रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story