×

पैदा हुई बेटी तो विदेश में बैठे पति ने फोन पर दिया तलाक, कहा-जा तुझे आजाद किया

By
Published on: 14 Oct 2016 5:14 PM GMT
पैदा हुई बेटी तो विदेश में बैठे पति ने फोन पर दिया तलाक, कहा-जा तुझे आजाद किया
X

मेरठ / मुज़फ्फरनगर : देश में तीन बार 'तलाक तलाक तलाक' कहने के मामले में घमासान मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनावई चल रही है, केंद्र सरकार ने इस मामले में हलफनामा दिया है। इतने घमासान के बाद भी मुजफ्फरनगर में एक महिला को उसके पति ने विदेश में बैठकर फोन पर तलाक दे दिया। महिला का कसूर बस इतना था कि उसने लड़की को जन्म दिया था। पति ने उसे फोन पर दो बार तलाक तलाक और तीसरी बार आजाद कहकर उसे हमेशा के लिए छोड़ दिया।

क्‍या है पूरा मामला

-मामला चरथावल थाना क्षेत्र के गांव न्यामु का है।

-आसमा नाम की लड़की का निकाह 2 साल पहले सहारनपुर के मझेड़ी गांव निवासी शाहनवाज के साथ हुआ था।

-आसमा के पिता ने पूरे दान दहेज के साथ धूमधाम से विवाह किया था।

-निकाह के बाद आसमा के एक लड़की हुई तो ससुरालवालों ने लड़की होने का ताना देते हुए आसमा को मारना पीटना शुरू कर दिया।

-वह आसमा के मायके वालों से कार की मांग करने लगे।

-ससुराल वालों की रोज रोज की मारपीट होने से आसमा बीमार हो गई।

-ससुराल वालों ने आसमा को उसके मायके में छोड़ दिया।

पति ने फोन पर दी गालियां और फिर तलाक

-आसमा पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब सऊदी अरब में बैठे उसके पति का फोन आया।

-आसमा ने पति को सलाम किया तो उधर से सलाम की जगह गालियों की बौछार हो गई।

-पति शाहनवाज ने आसमा को दो बार तलाक तलाक कहा और तीसरे बार में आज़ाद कहते हुए आज़ाद कर दिया।

-पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए गुहार लगा रहा है।

-मोबाइल पर तलाक देने का ये ऐसा पहला मामला नहीं है।

-एक वर्ष पूर्व भी मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा में पत्नी को बेटी होने पर उसके पति ने सऊदी से मोबाइल पर तलाक दे डाला था।

आसमा ने क्या कहा

-दो साल हो गए शादी को एक साल तक ठीक सब रहा फिर एक एक लड़की हो गई।

-उसके बाद उन्होंने बहुत परेशान किया मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

-जेठ ने भी मारा और ससुर ने भी मारा।

-मैं बीमार थी मेरा भाई आया और में अपने घर आ गई यहां मेरा इलाज चल रहा है।

-वो इसलिए मारपीट करते थे कि हमारे पास बहुत जमीन है तू अपने घर से क्या लाई।

-इतना ही नहीं जब लड़की हुई तो यह कहकर मारने लगे कि लड़की हुई है मेरे पति को लड़का चाहिए था।

-शुक्रवार को उनका फोन आया मेने सलाम किया उसके बाद मुझे गाली देनी शुरू कर दी ।

-फिर कहने लगा की अपने बाप को बुलाकर फैसला कर ले अब अपने बाप के घर ही रह मैं तेरा कुछ नहीं हूं।

-दो बार तलाक दिया और तीसरी बार आजाद कर दिया।

-सऊदी से ही मुझे फोन पर तलाक दे दिया । जैसा मेरी साथ हुआ ऐसा किसी लड़की के साथ ना हो।

लड़की का भाई

-अपनी बहन की शादी हमने अच्छी तरह से की थी एक साल तक सब ठीक रहा ।

-एक साल बाद मेरी बहन को बच्ची हुई तो उनका दिमाग पलट गया।

-इसके साथ मारपीट और दहेज़ की मांग करने लगे ।

-उसके बाद हमारी बहन यंहा आ गई बाद में उसका जेठ और ससुर आया और इसके साथ मारपीट करने लगे।

-उनका लड़का हमको बिना बताये सऊदी चला गया और वहां जाकर उसने मेरी बहन को फोन पर तलाक दे दिया ।

पिता ने क्या कहा

-लड़की के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की वो लोग बहुत मारते थे।

-अब तलाक भी दे दिया,उन को सजा मिलनी चाहिए।

Next Story