×

महिला ने पति पर लगाया जेठ से रेप कराने का आरोप, जबरन कराया एबॉर्शन

Admin
Published on: 1 May 2016 1:06 PM IST
महिला ने पति पर लगाया जेठ से रेप कराने का आरोप, जबरन कराया एबॉर्शन
X

कानपुरः काकादेव थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने जेठ और पति पर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जेठ ने उसके साथ रेप किया है और पति ने भाई का साथ दिया है। इतना ही नहीं दोनों भाईयों ने मिलकर महिला का जबरन एबॉर्शन भी कराया है। पीड़िता ने न्याय के लिए थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर काकादेव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला?

-रामू (काल्पनिक नाम) काकादेव थाना क्षेत्र के पांडू नगर के रहने वाले हैं।

-उनके परिवार में पत्नी आरती, बेटी सविता, बेटा राजू और दीपू हैं।

-सविता (काल्पनिक नाम) की शादी 22 अक्टूबर 2015 को पी-रोड में रहने वाले रोहित से की थी।

-रोहित के पिता का पेंट का कारोबार है, बड़े बेटे कपिल की शादी हो चुकी है, उसके दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें...ट्रेन के टॉयलेट में प्रेग्नेंट लेडी के साथ रेप की कोशिश, रोकने पर पीटा

क्या कहती है पीड़िता?

-शादी के बाद से ही पति रोहित जेठ कपिल के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगे।

-इस बात का विरोध करने पर पति और जेठ मार पीट करते थे।

-परिवार बर्बाद न हो इसलिए यह बात मायके में नहीं बताई।

-इसके कुछ दिन बाद पता चला कि पति के संबंध जेठानी से हैं।

-इसका भी विरोध किया तो उन्होंने जमकर मारा पीटा।

brother-in-law आरोपी जेठ अपनी वाइफ के साथ

पति ने खिलाया नशीला पदार्थ

-पति ने 29 जनवरी को मुझे नशीला पदार्थ खिलाया,इसके बाद जेठ ने मेरे साथ रेप किया।

-इसके बाद उन्होंने मेरे साथ कई बार जबरन रेप किया।

-यह बात मायके बताने के लिए कहा तो उन्होंने मुझे एक होटल में 6 मार्च से 20 मार्च तक रखा।

-इस दौरान उन्होंने मेरा जबरन एबॉर्शन करा दिया।

यह भी पढ़ें...भतीजी से रेप करने में रहा नाकाम तो चाचा ने लगा दी अाग, हालत गंभीर

20 अप्रैल को दी थाने में तहरीर

-रोहित के शहर से बाहर जाने पर सविता अपने मायके आई और परिजनों को पूरी बात बताई।

-परिजनों ने घर की इज्जत का हवाला देकर सविता को समझाने की कोशिश की।

-जब रोहित ने कहा कि उसे अब सविता को नहीं रखना है तो 20 अप्रैल को थाने में तहरीर दी।

-पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है।

क्या कहती हैं पीड़िता की मां?

-मेरी बेटी से 10 लाख रूपए की मांग कर रहे थे।

-इसमें से 2 लाख रूपए उनको दिए गए थे।

-उन्होंने मेरी बेटी की जिंदगी तबाह कर दी है।

-अब मैं अपनी बेटी को न्याय दिला कर रहूंगी।

यह भी पढ़ें...7 साल की मासूम बच्ची का किया रेप, राहगीरों ने आरोपी को पकड़कर की पिटाई

वहीं एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि एक महिला ने अपने पति और जेठ पर गंभीर आरोप लगाए है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।



Admin

Admin

Next Story