×

पति बना हैवान, पहले पिलाया एसिड, विरोध करने पर आंखों में डाला

Admin
Published on: 3 April 2016 3:35 PM IST
पति बना हैवान, पहले पिलाया एसिड, विरोध करने पर आंखों में डाला
X

कानपुर: कल्याणपुर इलाके में रविवार को एक पति ने पत्नी को पहले तेजाब पिलाया और बाद में उसकी आंखों में भी डाल दिया। तेजाब के हमले से घायल महिला को परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए जहां उसकी आंखों का इलाज चल रहा है।

क्‍या है मामला

-शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली सुनीता (35) की शादी 2001 में उमा शंकर सोनकर से हुई थी।

-परिवार में तेरह साल की बेटी गरिमा है।

-उमा शंकर की मां कल्याणपुर से समाजवादी पार्टी की पार्षद है।

-सुनीता का भाई शैलू सोनकर सपा से कानपुर देहात के औंगी से जिला पंचायत सदस्य है।

यह भी पढ़े...मदरसे के मुफ्ती की गोली मारकर हत्या,लोगों ने NH-91 किया जाम

अस्पताल में भर्ती सुनीता ने कहा

-उमाशंकर अक्सर उससे झगड़ा करता था ।

-आज टीवी देख रही थी तो पीछे से आकर पति ने मुंह में एसिड की बोतल उड़ेल दी।

-उसके मुंह के अंदर तेज़ाब चला गया ।

-विरोध करने पर एसिड आंखों में डाल दिया ।

-मुंह और आंख में तेज़ाब जाने से वो ज़ोर ज़ोर से चीखने लगी ।

-चीख सुनकर 13 वर्षीया बेटी आई और ननिहाल में सूचना दी ।

-सुनीता का भाई शैलू अपने परिजनों के साथ बहन के ससुराल पहुंचा ।

-उसे तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया ।

यह भी पढ़े...डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिरी,रेस्क्यू में जूटे सेना के जवान

एसपी सचीन्द्र पटेल के अनुसार आरोपी पति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि जिस तेज़ाब से हमला हुआ वो टॉयलेट साफ़ करने वाला था ।



Admin

Admin

Next Story