TRENDING TAGS :
पति ने पत्नी से की मारपीट, कहा- तू मुझे संतान दे वरना मैं तुझे तलाक दूंगा
देश में तीन तलाक का मामला चर्चा में है। मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिन्दू समाज की महिलाएं भी इस तलाक के दंश को झेल रही है। मामला बुंदेलखंड के महोबा का है जहां एक महिला को उसका पति संतान
- मुस्लिम ही नहीं बल्कि अन्य धर्म की महिलाएं भी तलाक के दंश को झेलने के लिए मजबूर है।
- महोबा के थाना पनवाड़ी क्षेत्र के ग्राम भरवारा में एक विवाहिता को उसका पति संतान न होने पर तलाक देने पर आमादा है।
- पीड़िता से दहेज़ की मांग की जा रही है। मांगे पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।
-जनपद हमीरपुर के ग्राम ओडेरा निवासी रघुनाथ सिंह ने अपनी भारती का विवाह पांच वर्ष पहले भरवारा निवासी अवधेश राजपूत से किया था।
- विवाह में अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज़ भी दिया।
- पीड़िता की माने तो वो बाइक,सोने की जंजीर,अंगूठी और भैंस की मांग करते थे।
शादी के 5 साल बाद भी संतान न होने पर पति मांग रहा तलाक
- किसी तरह पीड़िता अपनी ससुराल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलती रही।
- विवाह को पांच वर्ष होने बाद भी भारती को कोई संतान न होने से पति और ससुरालियों की प्रताड़ना बढ़ती जा रही थी।
- किसी तरह पीड़िता ने फोन पर अपने पिता को सुचना दी। पिता पुलिस लेकर पहुंचा और बंधक भारती को आज़ाद कराया।
- पिता अपनी बेटी की दयनीय स्तिथि देखकर हैरत में पड़ गया।